Friday - 1 August 2025 - 5:00 PM

पुणे के दौंड के यवत गांव में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, हालात तनावपूर्ण

पुणे ज़िले के दौंड तहसील के यवत गांव में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह टकराव सोशल मीडिया पर की गई एक विवादित पोस्ट के बाद भड़का।

बीते हफ्ते छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा से कथित छेड़छाड़ की खबर के बाद से इलाके में तनाव का माहौल था, जो सोशल मीडिया पर आई एक पोस्ट के बाद और गंभीर हो गया।

झड़प के दौरान कुछ उपद्रवियों ने मस्जिद की ओर पथराव किया और भगवा झंडा लगाने की कोशिश की। हालात बिगड़ने पर इलाके में आगजनी भी हुई। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और अतिरिक्त बल बुलाया गया।

फिलहाल गांव में धारा 144 लागू कर दी गई है और सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।

क्या है पूरा मामला?

पुणे ज़िले के यवत क्षेत्र में 27 जुलाई को एक युवक पर छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति को नुकसान पहुँचाने का आरोप लगा था। इसी मामले से जुड़ी एक आपत्तिजनक तस्वीर 31 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिससे इलाके में तनाव और बढ़ गया।

1 अगस्त को स्थिति ने हिंसक रूप ले लिया। गुस्साई भीड़ उस युवक के घर पहुँच गई, जिस पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप है। वहां तोड़फोड़ की गई। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया, लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई और पास की एक मस्जिद की ओर बढ़ गई।

आरोप है कि कुछ लोगों ने मस्जिद की मीनार पर छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर वाला भगवा झंडा फहरा दिया। इसके बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया।

पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें-सेना को मिला नया उप प्रमुख: जानिए कौन हैं पुष्पेंद्र सिंह जिसने संभाली कमान

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com