Friday - 1 August 2025 - 1:21 PM

कौन बनेगा देश का अगला उपराष्ट्रपति? जानें कब होगा नामांकन और मतदान

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्ली: भारत के अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव की तारीख तय कर दी गई है। चुनाव आयोग ने गुरुवार को इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर 2025 को होगा, जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त तय की गई है।

चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच 23 अगस्त को की जाएगी। यदि कोई उम्मीदवार नामांकन वापस लेना चाहता है तो उसके लिए अंतिम तारीख 26 अगस्त होगी। चुनाव की प्रक्रिया 9 सितंबर को ही पूरी कर ली जाएगी, जिसमें मतदान के बाद उसी दिन मतगणना की जाएगी और नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों — लोकसभा और राज्यसभा — के सभी निर्वाचित एवं मनोनीत सदस्यों द्वारा किया जाता है। इस प्रक्रिया में राज्य विधानसभाओं की कोई भूमिका नहीं होती

बता दें कि वर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कार्यकाल जल्द समाप्त हो रहा है। ऐसे में नए उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। भारत के उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति भी होते हैं और यह पद देश में राष्ट्रपति के बाद दूसरा सबसे उच्च संवैधानिक पद होता है।

सूत्रों के अनुसार, सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक दोनों ही अपनी ओर से मजबूत प्रत्याशी उतारने की तैयारी में जुटे हैं। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि कौन होगा देश का अगला उपराष्ट्रपति।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com