जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों हलचल तेज़ होती जा रही है। डिप्टी सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे दिल्ली दौरे पर हैं, वहीं मुंबई में एनसीपी नेताओं की एक के बाद एक बैठकें नई सियासी करवट की ओर इशारा कर रही हैं।
गुरुवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके सरकारी आवास ‘वर्षा’ पर मुलाकात की। करीब 20 मिनट चली इस बैठक के बाद अटकलों का दौर और तेज़ हो गया।
इसी दिन सह्याद्री गेस्ट हाउस पर भी राजनीतिक गतिविधियां चरम पर रहीं। पहले एनसीपी प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे सीएम से मिलने पहुंचे, और कुछ ही देर में अजित पवार भी वहीं आ गए।
वहीं, शाम होते-होते एनसीपी नेता धनंजय मुंडे भी अचानक सह्याद्री पहुंच गए, जिससे यह साफ हो गया कि कुछ बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम आकार ले रहा है।
इससे पहले बुधवार को भी धनंजय मुंडे मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात कर चुके हैं। और उसी शाम मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से भी गुप्त मुलाकात की, जिसके कारणों पर अब तक पर्दा है।

क्या कोकाटे की कुर्सी खतरे में?
मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें भी गर्म हैं। माणिकराव कोकाटे की छुट्टी की चर्चा पहले ही से चल रही थी, हालांकि मंगलवार को अजित पवार ने उन्हें अस्थायी राहत दी थी। लेकिन सूत्रों के मुताबिक उनका मंत्रालय बदला जा सकता है।
वहीं कृषि विभाग में कथित घोटाले में धनंजय मुंडे को क्लीन चिट मिलने के बाद उन्हें दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की चर्चा भी जोरों पर है।
इन सारे घटनाक्रमों के बीच, एनसीपी के भीतर गुटबाज़ी और सत्ता के समीकरणों को लेकर सस्पेंस गहराता जा रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
