Thursday - 31 July 2025 - 9:58 AM

NEET PG 2025: एडमिट कार्ड जारी, 3 अगस्त को होगी परीक्षा

जुबिली स्पेशल डेस्क

देशभर के मेडिकल छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज़ (NBEMS) ने NEET PG 2025 परीक्षा के एडमिट कार्ड 31 जुलाई को जारी कर दिए हैं।

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे अब अपना प्रवेश पत्र NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा कब और कैसे होगी?

  • परीक्षा तिथि: 3 अगस्त 2025 (शनिवार)
  • समय: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक (एक ही शिफ्ट में)

पैटर्न: कुल 200 बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न होंगे, प्रत्येक के लिए चार विकल्प दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को इनमें से सही उत्तर का चयन करना होगा।

व्हाट्सएप चैनल से मिलेगी अपडेटेड जानकारी

NBEMS ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए एक आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल भी लॉन्च किया है। इस माध्यम से उम्मीदवारों को NEET PG और अन्य मेडिकल परीक्षाओं से जुड़ी सटीक और विश्वसनीय जानकारी नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाएगी।

कौन-कौन से कोर्स उपलब्ध होंगे?

  • MD (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन)
  • MS (मास्टर ऑफ सर्जरी)
  • PG डिप्लोमा
  • DNB (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड)
  • DrNB (डॉक्टरेट ऑफ नेशनल बोर्ड)

परीक्षा से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  • एडमिट कार्ड की जांच ज़रूर करें: उसमें दर्ज नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, तिथि और समय जैसी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सुनिश्चित करें कि कोई गलती न हो।
  • त्रुटि की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करें: यदि एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की गलती या विसंगति नज़र आए, तो तुरंत NBEMS (नेशनल बोर्ड ऑफ एग्ज़ामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज़) से संपर्क करें।
  • फोटो आईडी साथ लाना अनिवार्य: परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे– आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) अवश्य साथ लाएं। इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

ऐसे करें नीट पीजी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • सबसे पहले natboard.edu.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर NEET PG 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब “Download Admit Card” के लिंक पर जाएं.
  • मांगी गई जानकारी जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
  • सबमिट करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा.
  • इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट निकाल लें.
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com