Wednesday - 30 July 2025 - 8:39 PM

“खेल नहीं, देश सर्वोपरि!” सेमीफाइनल में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान से खेलने से किया इनकार

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) से इंडिया चैंपियंस ने आधिकारिक तौर पर अपना नाम वापस ले लिया है। यह फैसला उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करने के कारण लिया। पहले लीग स्टेज में दोनों टीमों के बीच होने वाला मुकाबला रद्द किया गया था, और अब सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम ने एक बार फिर पाकिस्तान से खेलने से इनकार कर दिया, जिससे भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद उपजा विवाद

बताया जा रहा है कि अप्रैल 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तनाव और गहरा गया।

इसी पृष्ठभूमि में भारतीय खिलाड़ियों और प्रशंसकों के बीच पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई। सुरेश रैना और शिखर धवन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से साफ इनकार कर दिया था।

सेमीफाइनल से पहले फिर दोहराया इनकार

लीग स्टेज में 20 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना था, लेकिन खिलाड़ियों और फैंस के विरोध के चलते उसे रद्द कर दिया गया था।

अब 31 जुलाई को सेमीफाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने होने वाली थीं, लेकिन इंडिया चैंपियंस ने अपने पुराने स्टैंड को दोहराते हुए मैच में हिस्सा न लेने का फैसला बरकरार रखा। इसके चलते पाकिस्तान को वॉकओवर मिल गया और वह सीधे फाइनल में पहुंच गया।

पहले सीजन के विजेता रहे थे इंडिया चैंपियंस

गौरतलब है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का यह दूसरा संस्करण है। पिछली बार इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था।

इस बार टीम सेमीफाइनल तक तो पहुंची, लेकिन राजनीतिक-सामाजिक कारणों से उसने टूर्नामेंट से हटने का निर्णय लिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com