Wednesday - 30 July 2025 - 8:20 PM

राज्यसभा में अमित शाह का बड़ा बयान-हिंदू आतंकी नहीं हो सकता, कांग्रेस ने गढ़ी थी थ्योरी

जुबिली स्पेशल डेस्क

राज्यसभा में मंगलवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया और कई बड़े दावे किए। शाह ने कहा कि “हिंदू आतंकी नहीं हो सकता, हिंदू आतंकवाद की थ्योरी कांग्रेस की गढ़ी हुई है, जिसे वोटबैंक की राजनीति के लिए खड़ा किया गया था।”

विपक्ष का हंगामा और वॉकआउट

अमित शाह के बोलना शुरू करते ही विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सदन में गैर-मौजूदगी पर आपत्ति जताई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री को सदन में होना चाहिए। शाह ने जवाब में कहा, “पीएम ऑफिस में हैं, क्या उन्हें सुनने का ज्यादा शौक है?”

इस टिप्पणी के बाद विपक्षी दलों — कांग्रेस, टीएमसी और आरजेडी — ने सदन से वॉकआउट कर दिया। शाह ने कहा, “विपक्ष वॉकआउट इसलिए कर रहा है क्योंकि वे यह नहीं सुन सकते कि उन्होंने 10 वर्षों में अपने वोटबैंक को बचाने के लिए क्या-क्या किया।”

 

ऑपरेशन महादेव और आतंकियों का खात्मा

गृह मंत्री ने बताया कि ऑपरेशन महादेव में शामिल आतंकी पहलगाम हमले के जिम्मेदार थे। उन्होंने कहा, “तीन आतंकियों को ढेर किया गया। उनके पास से मिली राइफलों की जांच में साफ हो गया कि इन्हीं हथियारों से पहलगाम हमला हुआ था।”

उन्होंने इस सफलता का श्रेय भारतीय सेना, पुलिस, CRPF, NIA और FSL को देते हुए कहा, “मुझे लोगों ने मैसेज किया था कि आतंकियों को उनके माथे पर गोली मारना, और उन्हें माथे पर ही गोली मारी गई।”

कांग्रेस पर तीखा हमला

अमित शाह ने पी. चिदंबरम पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की कोशिश कर रहे हैं। “चिदंबरम साहब, आप किसे बचाना चाहते थे?” शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह हर मुद्दे को सांप्रदायिक चश्मे से देखती है।

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का इरादा ऑपरेशन के नाम तक पर सवाल उठाने का था। “आप क्या नाम रखना चाहते थे?” उन्होंने पूछा।

POK पर बड़ा ऐलान

राज्यसभा में शाह ने ऐलान किया कि “POK कांग्रेस ने दिया था, लेकिन लेने का काम BJP करेगी।” उन्होंने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कड़ा प्रहार किया और 7 मई को पाकिस्तान के 9 आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया गया।

कश्मीर पर बदलाव का दावा

अमित शाह ने कहा कि 5 अगस्त 2019 को धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर में आतंकी भर्ती शून्य पर आ गई है। “पहले आतंकियों के जनाजे में हजारों लोग शामिल होते थे, अब यह खत्म हो गया है।” उन्होंने बताया कि NIA और ED ने जमात-ए-इस्लामी जैसे संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की है।

शाह ने कहा कि आतंकवाद को खत्म करने का हमारा संकल्प अटल है। “आज कश्मीर आतंकवाद के अंतिम चरण में है और हम उसे समाप्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “आज हमारी सेना डोजियर नहीं, ब्रह्मोस मिसाइल भेजती है।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com