Tuesday - 29 July 2025 - 8:46 PM

56वें गोमती अखाड़ा महोत्सव में ललित, हिमांशु, संस्कार और कपिल बने कुश्ती चैंपियन

  • नाग पंचमी के अवसर पर ‘दंगल’ और सुंदरकांड पाठ का किया गया आयोजन

लखनऊ । 1935 से चल रहे गोमती पहलवान अखाड़े में मंगलवार को नागपंचमी के शुभ अवसर पर पारम्परिक मिट्टी में कुश्ती करने वाले पहलवानों का जमावड़ा लगा।

चौक के बाग महानारायण स्थित इस अखाड़े में आयोजित 56वें गोमती अखाड़ा महोत्सव में विभिन्न श्रेणियों में आयोजित मुकाबलों में पहलवानों ने देशी दांव-पेंच जैसे कमर ढाक, चकरी, धोबी पाट, चपरास लगाकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।

इन मुकाबलों में ललित अवस्थी, हिमांशु कश्यप, सर्वेश कश्यप, संस्कार मिश्रा, अमन कश्यप, आर्यन, कृष्ण मिश्रा, कपिल साहू और डीपी सिंह पप्पू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने वर्ग में खिताबी जीत दर्ज की।
आज अखाड़े में सुंदरकांड के पाठ से आयोजन की विधिवत शुरुआत हुई, जिसके बाद उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी डॉ. सैयद रफत जुबैर रिजवी ने पहलवानों से हाथ मिलवाकर दंगल का उद्घाटन करवाया।

इस दंगल मे अखाड़े के उस्तादों जैसे पंडित नागेश्वर अवस्थी, बलदेव राज चोपड़ा, गुरु ओमकार सिंह मास्टर साहब, बनारसी पहलवान, राम हेत मिश्रा आदि पांच गुरुओं के नाम से पुरस्कार वितरण कर विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान फुटबॉल के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए कन्हैया लाल का भी सम्मान किया गया। दंगल के विजेताओं को 11 –11 सौ रुपए और उप विजेताओं को 500–500 रुपए की नगद पुरस्कार राशि दी गई। कार्यक्रम आयोजक और पार्षद अनुराग मिश्रा अन्नू ने बताया कि सीनियर वर्ग में पहलवान ललित अवस्थी, हिमांशु कश्यप व सर्वेश कश्यप अपनी-अपनी कुश्ती जीत कर चैंपियन बने। जूनियर वर्ग में संस्कार मिश्रा, अमन कश्यप, आर्यन ने दांव लगाकर बाजी मारी।

जूनियर वर्ग फ्री स्टाइल में कृष्ण मिश्रा व संस्कार मिश्रा और फ्रीस्टाइल में कपिल साहू, डीपी सिंह पप्पू शानदार जीत के साथ चैंपियन बने। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय की ओर से जूनियर फ्री स्टाइल के विजेताओं को 5–5 हजार रुपए और फ्री स्टाइल के विजेताओं को 11–11 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस दंगल में चौक, बालागंज, काकोरी, मड़ियांव समेत अन्य क्षेत्र के 62 पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल में गोपाल साहू, एनके शर्मा, कमला शंकर अवस्थी, सुनीत कपूर, हिमांशु गर्ग, रितेश श्रीवास्तव, आलोक सिंघल, विकास शुक्ला, अंकुर दीक्षित, नीरज अवस्थी, अरुण वर्मा, ओमप्रकाश कश्यप, पवन निषाद, राजेश शुक्ला, श्याम नारायण तिवारी सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com