Tuesday - 29 July 2025 - 7:19 PM

शॉट गन स्पर्धा में विक्रम ने जीता गोल्ड

  • डबल ट्रैप में जीता सिल्वर मेडल
  • अवध राइफल अकादमी के खाते में आए छह पदक तीन गोल्ड व तीन सिल्वर

28 वीं प्री यू. पी. स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में लखनऊ के विक्रम राय ने ट्रैप शूटिंग में गोल्ड मेडल वह डबल ट्रैप में सिल्वर मेडल जीतकर लखनऊ का नाम रोशन कर दिया है।

नई दिल्ली स्थित डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज पर हुई इस प्रतियोगिता में राइफल, पिस्टल, व शॉटगन शूटिंग स्पर्धा में ट्रैप व डबल ट्रैप शूटिंग कंपटीशन में विक्रम राय ने लगभग 45 खिलाड़ियों को शिकस्त देकर गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल प्राप्त कर जीत हासिल की ।

बातचीत में विक्रम राय ने बताया कि लखनऊ में स्थित अवध राइफल शूटिंग अकादमी के ओनर है और वहीं पर डबल ट्रैप और ट्रैप की प्रैक्टिस करते हैं उन्होंने बताया की विगत 7 वर्षों से वह और लखनऊ की टीम प्री स्टेट से लेकर नेशनल गेम तक की शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर कई मेडल जीतते आ रहे हैं।

अवध राइफल शूटिंग अकादमी के जॉइंट सेक्रेटरी अमित अग्रवाल व जमाल असगर राणा ने संयुक्त रूप से बताया कि अवध राइफल अकादमी के संस्थापक विक्रम राय ट्रैप व डबल ट्रैप के एक कुशल खिलाड़ी हैं और इसे प्रशिक्षण प्राप्त कर कई खिलाड़ी नेशनल कंपटीशन जीत चुके हैं।

अमित अग्रवाल ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विक्रम राय के साथ-साथ संस्था में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे राइफल शूटर बलजीत सिंह ने 50 में मीटर .22 राइफल प्रोन पोजीशन में सिल्वर मेडल , सीनियर मास्टर कैटेगरी ट्रैप व डबल ट्रैप स्पर्धा में ओवैस अहमद कुरैशी ने गोल्ड मेडल व डबल ट्रैप जूनियर कैटेगरी में गर्वित पांडे ने सिल्वर मेडल जीत कर लखनऊ का मान बढ़ाया है….

संयुक्त सचिव जमाल अजगर राणा ने बताया कि अवध राइफल शूटिंग अकादमी के सभी खिलाड़ी स्टेट प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई हो गए हैं और आगामी दिनों में होने वाली शूटिंग प्रतियोगिता की तैयारी में लग गए हैं उन्होंने बताया कि 28वीं प्री स्टेट यू. पी. शूटिंग प्रतियोगिता में संस्था की ओर से अखंड प्रताप सिंह, कुनाल सेठ, यशार्थ मिश्रा, रुद्रांश, विनायक यादव ,अभय कुमार दुबे आदि ने शूटिंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए क्वालीफाई कर गए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com