जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने 2025 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि इस बार वे महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरेंगे।
तेज प्रताप ने बताया कि उन्होंने ‘टीम तेज प्रताप यादव’ नाम से एक नया ओपन प्लेटफॉर्म शुरू किया है। उन्होंने स्पष्ट किया, “यह कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है, बल्कि एक ऐसा मंच है जहां हर वर्ग के लोगों को साथ आने और काम करने का अवसर मिलेगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि ‘टीम तेज प्रताप’ से लगातार लोग जुड़ रहे हैं और यह एक जनांदोलन का रूप ले रहा है। हालांकि उन्होंने फिलहाल किसी नई पार्टी की घोषणा से इनकार किया है।
‘महुआ हमारी कर्मभूमि है’
तेज प्रताप ने दोहराया कि महुआ से उनका गहरा भावनात्मक लगाव है और वहां की जनता उन्हें अपना प्रतिनिधि देखना चाहती है। उन्होंने कहा, “अगर RJD ने किसी और को टिकट दिया, तो वहां की जनता उसे हरवा देगी। महुआ को हम जिला बनाएंगे, यह हमारा संकल्प है।”
RJD के लिए बढ़ी मुश्किलें?
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेज प्रताप का यह कदम ना केवल राजद के लिए अंदरूनी चुनौती बन सकता है, बल्कि महुआ सीट पर मुकाबले को बेहद रोचक भी बना देगा।
तेज प्रताप पहले भी स्पष्ट कर चुके हैं कि यदि RJD टिकट नहीं देती तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और अब उन्होंने उस मंशा को सार्वजनिक रूप से घोषित कर दिया है।
चुनाव कार्यक्रम कब?
बिहार विधानसभा चुनाव के अक्टूबर-नवंबर 2025 के बीच होने की संभावना है, क्योंकि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है।
चुनाव आयोग ने 25 जून से Special Intensive Revision (SIR) की प्रक्रिया शुरू की है, जिसके तहत 1 अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची जारी होगी और 30 सितंबर को अंतिम सूची प्रकाशित होगी।
त्योहारों (दिवाली: 20 अक्टूबर, छठ पूजा: 28 अक्टूबर) को देखते हुए चुनाव दो से तीन चरणों में कराए जाने की संभावना जताई जा रही है।