लखनऊ। लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन (CAL) में इस समय चुनावी सरगर्मियां चरम पर हैं। यही वजह है कि क्रिकेट के सभी टूर्नामेंट मैच 26 जुलाई तक स्थगित कर दिए गए हैं।
दरअसल, 26 जुलाई को CAL की वार्षिक आम सभा होने जा रही है, जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष और सचिव पद को लेकर मुकाबला बेहद दिलचस्प होता नजर आ रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, अध्यक्ष और सचिव पद के प्रत्याशियों पर सबसे ज्यादा नजरें टिकी हैं। इन अहम पदों के लिए कई दावेदार मैदान में हैं, जो वोटरों को साधने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। गुरुवार को भी प्रत्याशियों ने वोटर्स से मुलाकात कर समर्थन जुटाने की कोशिशें तेज कर दीं।
क्रिकेट क्लबों और अकादमियों से जुड़े वोटर्स को साधने की कोशिशें जोरों पर हैं। इसी वजह से चुनावी व्यवधान से बचने और निष्पक्ष प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए एसोसिएशन ने अगले तीन दिनों तक सभी क्रिकेट मुकाबले रोकने का निर्णय लिया है।
जानकारों का मानना है कि इस बार का चुनाव बेहद रोचक रहने वाला है क्योंकि मुकाबला सीधे तौर पर दो मजबूत गुटों के बीच है। CAL से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी और पूर्व खिलाड़ी भी इस चुनाव को लेकर अपनी सक्रियता बढ़ा चुके हैं।
चुनाव का महत्व क्यों है?
CAL की कार्यकारिणी ही शहर में क्रिकेट विकास योजनाओं, टूर्नामेंट आयोजन, खिलाड़ियों के चयन जैसी तमाम महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को संभालती है। यही वजह है कि अध्यक्ष और सचिव पद को लेकर घमासान मचा हुआ है।
अब देखना यह है कि 26 जुलाई को होने वाली आम सभा में कौन सी टीम जीत का परचम लहराएगी और लखनऊ क्रिकेट को नई दिशा देने में सफल होगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
