Tuesday - 22 July 2025 - 4:41 PM

CAL चुनाव में बड़ी भिड़ंत! नवनीत सहगल बनाम डॉ. नीरज जैन, ऐसे तय होगी नई टीम की किस्मत

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (CAL) की 26 जुलाई को होने वाली आम सभा अब जबरदस्त चुनावी रणभूमि में तब्दील हो गई है। अध्यक्ष और सचिव जैसे अहम पदों के लिए इस बार ज़बरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। कुल 156 मतदाता तय करेंगे कि सीएएल की नई कमान किसके हाथ में होगी।

अध्यक्ष पद पर हाई-वोल्टेज मुकाबला: नवनीत सहगल बनाम डॉ. नीरज जैन

अध्यक्ष पद के लिए चार दावेदार मैदान में हैं, लेकिन सबसे बड़ी टक्कर पूर्व वरिष्ठ आईएएस और प्रसार भारती बोर्ड के चेयरमैन नवनीत सहगल और लखनऊ क्रिकेट हॉस्टल के अनुभवी डॉ. नीरज जैन के बीच मानी जा रही है। इनके अलावा मैनचेस्टर क्लब के हैदर रजा और यार्कर क्रिकेट क्लब के लल्लन कुमार ने भी नामांकन दाखिल किया है।

सचिव पद पर होगा ‘पुराना बनाम नया’ मुकाबला

सचिव पद पर मौजूदा सचिव खलीक मुख्तार खान को टक्कर देने मैदान में हैं पूर्व सचिव गोपाल सिंह, साथ ही अर्शी रज़ा, अनिल चौधरी जैसे नाम भी मैदान में हैं। यह पद इस बार सबसे अधिक दिलचस्प बन चुका है।

50 से ज़्यादा उम्मीदवार, 23 पद — सीटों पर निगाहें टिकीं

CAL की ओर से बताया गया है कि इस बार 23 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए कुल 50 से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।

  • अतिरिक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष: 3 उम्मीदवार

  • कोषाध्यक्ष: 4 दावेदार

  • उपाध्यक्ष (3 पद): 5 उम्मीदवार

  • संयुक्त सचिव (4 पद): 10 उम्मीदवार

  • कार्यकारिणी सदस्य (11 पद): 19 प्रत्याशी मैदान में

23 जुलाई: नाम वापसी की आखिरी तारीख

पात्र प्रत्याशियों की सूची जल्द जारी होगी, और 23 जुलाई को नाम वापसी के बाद अंतिम उम्मीदवारों की सूची सामने आएगी।

PRO पद पर निर्विरोध चयन संभव

अभिजीत सिन्हा ने पीआरओ पद के लिए एकमात्र नामांकन किया है, जिससे उनका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। चुनाव प्रबंध समिति के मुताबिक कुछ और पदों पर भी नाम वापसी के बाद निर्विरोध चयन संभव है।

CAL चुनाव बना रणनीति और समीकरणों का अखाड़ा

क्रिकेट स्टेडियम से लेकर कॉफी हाउसों तक CAL चुनाव चर्चा में है। पूर्व पदाधिकारी लगातार बैठकों में व्यस्त हैं और समर्थन जुटाने की रणनीतियों पर काम कर रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com