जुबिली स्पेशल डेस्क
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला बहुप्रतीक्षित मुकाबला अब नहीं खेला जाएगा।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच में खेलने से इनकार कर दिया है। शिखर धवन सहित कई पूर्व क्रिकेट दिग्गजों के इनकार के चलते आयोजकों को यह फैसला लेना पड़ा।
इस टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 18 जून से एजबेस्टन (इंग्लैंड) में जारी है, जबकि फाइनल मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा। ‘इंडिया लीजेंड्स’ की कप्तानी युवराज सिंह कर रहे हैं, जबकि टीम में हरभजन सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और वरुण एरॉन जैसे सितारे शामिल हैं।

मैच रद्द करने की घोषणा आयोजकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पर की। उन्होंने अपने बयान में कहा, “हमारा मकसद भारत-पाकिस्तान मैच के जरिए दर्शकों को कुछ सुखद पल देना था। जब हमें पता चला कि पाकिस्तान की हॉकी टीम भारत दौरे पर आ रही है और अन्य खेलों में भी दोनों देशों की भागीदारी बढ़ रही है, तो हमने क्रिकेट के ज़रिए दोस्ती का संदेश देने की सोची।”
आयोजकों ने आगे कहा, “हालांकि, यह मैच कुछ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता था, इसलिए हमने इसे रद्द करने का फैसला लिया। हम उन सभी दर्शकों से माफी मांगते हैं जो इस मैच का इंतजार कर रहे थे। हमारा उद्देश्य केवल खेल भावना को बढ़ावा देना था।”
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी खेल आयोजन को लेकर भावनात्मक और राजनीतिक संवेदनाएं अक्सर सामने आती रही हैं, और इस बार खिलाड़ियों के रुख ने एक मजबूत संदेश दिया है।