जुबिली स्पेशल डेस्क
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 1-2 से पीछे चल रही टीम इंडिया को चौथे टेस्ट से पहले तगड़ा झटका लगा है।
23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में होने वाले मुकाबले से तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह बाहर हो गए हैं। वहीं दूसरे टेस्ट के हीरो रहे आकाश दीप की फिटनेस को लेकर भी संशय बरकरार है।
अर्शदीप की जगह अंशुल कंबोज को बुलाया गया
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि नेट सेशन के दौरान साईं सुदर्शन के शॉट को रोकने की कोशिश में अर्शदीप की उंगली में गहरी चोट लग गई थी। उन्हें टांके लगे हैं और पूरी तरह से ठीक होने में अभी 10 दिन लग सकते हैं। ऐसे में चयनकर्ताओं ने अंशुल कंबोज को स्क्वॉड में शामिल कर लिया है।
23 वर्षीय अर्शदीप सिंह को चौथे टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता था, खासकर अगर जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाता। लेकिन अब वह इस मैच से बाहर हो चुके हैं।

आकाश दीप की फिटनेस चिंता का विषय
दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप की उपलब्धता भी तय नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार वह कमर दर्द से परेशान हैं और मैनचेस्टर रवाना होने से पहले टीम इंडिया के अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया। उनकी स्थिति को लेकर टीम मैनेजमेंट सतर्क है।
क्या बुमराह फिर उतरेंगे मैदान में?
पहले तय था कि जसप्रीत बुमराह सिर्फ पहला, तीसरा और पांचवां टेस्ट खेलेंगे। लेकिन टीम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, चौथे टेस्ट जैसे ‘करो या मरो’ मुकाबले में उनका खेलना ज़रूरी हो सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम मैनेजमेंट अपनी योजना में बदलाव करता है।
कैसा रहा अब तक का सीरीज सफर?
- पहला टेस्ट: इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता
- दूसरा टेस्ट: भारत ने 336 रन से दमदार वापसी की
- तीसरा टेस्ट: इंग्लैंड ने 22 रन से रोमांचक जीत दर्ज की
अब अगर इंग्लैंड चौथा टेस्ट जीतता है, तो वह 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगा और भारत की सीरीज़ जीतने की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी। ऐसे में चौथा टेस्ट निर्णायक और बेहद अहम हो गया है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					