जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ | डिजिटल युग में तकनीकी दक्षता को बढ़ावा देने की दिशा में समाज कल्याण विभाग लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में शुक्रवार को टीसीएस-सीएसआर स्कूल प्रोग्राम टीम के सहयोग से जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए एक इंटरएक्टिव वर्चुअल सत्र का आयोजन किया गया।

इस सत्र का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की मूल अवधारणाओं से परिचित कराना और उन्हें शिक्षण प्रक्रिया में तकनीक के प्रयोग के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में AI आधारित शिक्षण मॉडल, एनसीईआरटी द्वारा प्रस्तावित AI पाठ्यक्रम, और शिक्षकों के लिए उपयोगी डिजिटल टूल्स और ऐप्स पर विस्तार से चर्चा की गई। शिक्षकों ने सत्र को बेहद उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया।
कार्यक्रम का संचालन GOIT के एचआर निशिथ प्रभ ने किया। इस दौरान मैनेजर एचआर मयंक त्यागी, डिलीवरी मैनेजर, सीएसआर आरती रविशंकर और GOIT के रीजनल हेड सुजित वैद्य भी मौजूद रहे।
सीएम योगी की पहल पर तकनीकी जागरूकता की रफ्तार तेज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश पर समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण द्वारा AI जैसी उभरती तकनीकों को शिक्षा से जोड़ने और युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। मंत्री द्वारा विभागीय अधिकारियों को मासिक तकनीकी सत्र आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें-तिरुपति मंदिर प्रशासन ने 4 कर्मियों को किया सस्पेंड, जानें वजह
109 सर्वोदय विद्यालयों में हो रहा नवाचार
समाज कल्याण विभाग प्रदेश भर में अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्गों के बच्चों के लिए 109 सर्वोदय विद्यालय संचालित कर रहा है। इन विद्यालयों में निःशुल्क आवासीय सुविधा के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है।
इन्हीं विद्यालयों में अब AI आधारित शैक्षणिक प्रयोगों को आगे बढ़ाया जा रहा है, ताकि विद्यार्थी आधुनिक तकनीकों से परिचित हो सकें और भविष्य की चुनौतियों के लिए खुद को तैयार कर सकें।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					