जुबिली स्पेशल डेस्क
लंदन/नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-2 से पीछे चल रही भारतीय टीम के लिए एक और चिंता की खबर सामने आई है। तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह के चोटिल होने की आशंका जताई जा रही है। मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से पहले यह झटका टीम की तैयारियों पर असर डाल सकता है।
बेकेनहैम में अभ्यास सत्र के दौरान अर्शदीप के बाएं हाथ पर पट्टी बंधी दिखी, जो उनके बॉलिंग आर्म पर है। हालांकि, बीसीसीआई या टीम मैनेजमेंट की ओर से अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। यदि यह चोट गंभीर निकली, तो अर्शदीप का टेस्ट डेब्यू और टल सकता है।
बुमराह खेलेंगे या लेंगे आराम?
जसप्रीत बुमराह इस सीरीज़ में वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत सभी मैच नहीं खेलेंगे। हेड कोच गौतम गंभीर पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि तेज गेंदबाज़ों को रोटेट किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद थी कि अर्शदीप को मैनचेस्टर टेस्ट में मौका मिल सकता है, लेकिन अब उनकी फिटनेस ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है।
अर्शदीप का अब तक का प्रदर्शन
26 वर्षीय अर्शदीप सिंह भारत के लिए 9 वनडे में 14 विकेट और 63 टी20 इंटरनेशनल में 99 विकेट ले चुके हैं। टी20 में वह भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में गिने जाते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार अब और लंबा हो सकता है।
संभावित भारतीय टीम (चौथा टेस्ट)
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आकाश दीप।