जुबिली स्पेशल डेस्क
सार्वजनिक क्षेत्र में भारत के अग्रणी बैंकों में से एक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने देश भर में 130 से अधिक स्थानों पर “सपने कई, मंज़िल एक” की थीम के साथ एक मेगा रिटेल आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस पहल को लोगों को बैंकिंग के करीब लाकर विविध वित्तीय आवश्यकताओं के मुताबिक रिटेल ऋण उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला तक तत्काल पहुँच प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया था।
इस आउटरीच में पीएनबी के शीर्ष प्रबंधन की सक्रिय भागीदारी रही, जिसमें एमडी एवं सीईओ श्री अशोक चंद्र ने कोलकाता में इस अभियान की अगुवाई की और कार्यपालक निदेशक गणों व कारपोरेट कार्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर हिस्सा लिया जो वित्तीय समावेशन और ग्राहक-फर्स्ट बैंकिंग के प्रति बैंक की गहरी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

कार्यक्रम के आकर्षण
• ऋणों की पेशकश: आवास, वाहन, शिक्षा, बंधक ऋण और रूफटॉप सौर ऊर्जा प्रणाली के लिए ऋण
• ग्राहक सुविधा: मौके पर परामर्श, तत्काल पात्रता जांच और सैद्धांतिक स्वीकृति
• खास लाभ: आकर्षक ब्याज दरें और चुनिंदा रिटेल उत्पादों के लिए प्रोसेसिंग शुल्क पर 100% की छूट
• पहुंच के स्थल: हमारे पीएनबी वन ऐप के जरिए और देश भर में भौतिक आउटरीच केंद्रों पर निर्बाध सेवा
इस पहल के बारे में टिप्पणी करते हुए एमडी एवं सीईओ श्री अशोक चंद्र ने कहा: “पीएनबी का मेगा रिटेल आउटरीच प्रोग्राम बैंकिंग को अधिक सुलभ, समावेशी और जवाबदेह बनाने के हमारे मिशन का एक प्रमाण है।
चाहे वह किसी को घर खरीदने, शिक्षा प्राप्त करने, या सतत ऊर्जा में निवेश करने में मदद करना हो, हमें लाखों लोगों के सपनों को सहारा देने पर गर्व है। पूरे भारत के ग्राहकों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया हमें नवाचार करते रहने और मूल्य प्रदान करने के लिए प्रेरित करती है।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
