Wednesday - 16 July 2025 - 5:24 PM

बीजेपी नेता के पति की दबंगई का वीडियो वायरल, बीच सड़क पर युवक की बेरहमी से पिटाई

जुबिली न्यूज डेस्क 

मुरादाबाद | उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीजेपी ब्लॉक प्रमुख संजना सैनी के पति वीर सिंह सैनी की दबंगई का मामला सामने आया है। वीर सिंह ने अपने ड्राइवर और एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर चिंटू नामक युवक की बीच सड़क पर बुरी तरह पिटाई कर दी। यह घटना कोतवाली ठाकुरद्वारा इलाके की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिखी बर्बरता, तमाशबीन बनी भीड़

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि चिंटू पिटाई से खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वीर सिंह सैनी और उसके साथी उसे दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटते हैं। इस दौरान आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने रहे और कोई भी युवक की मदद के लिए आगे नहीं आया।

वीर सिंह का पलटवार, 17 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

घटना वायरल होने के बाद वीर सिंह सैनी खुद थाने पहुंचा और चिंटू के खिलाफ 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी और चाकू से हमले का आरोप लगाया। वहीं पीड़ित चिंटू का कहना है कि उसने सिर्फ सैनी की गुंडई का विरोध किया था, जिसके चलते यह हमला हुआ।चिंटू ने कहा, “मैंने गुंडागर्दी का विरोध किया, जिसके बाद मुझे बेरहमी से पीटा गया। मैं चाहता हूं दोषियों को सख्त सजा मिले।”

राजनीतिक गलियारों में हलचल, कांग्रेस ने बोला हमला

चूंकि यह मामला एक सत्ताधारी पार्टी से जुड़े व्यक्ति का है, कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि“बीजेपी राज में दबंगों को खुली छूट है। आम जनता भय और असुरक्षा के माहौल में जी रही है।”कांग्रेस ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने कहा – जांच जारी, कार्रवाई होगी

एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराया है और जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि“जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

सत्ता के दुरुपयोग पर उठे सवाल

इस घटना ने यूपी में कानून-व्यवस्था को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर लोग इसे सत्ता और प्रभाव के गलत इस्तेमाल का उदाहरण बता रहे हैं। वायरल वीडियो ने लोगों में आक्रोश भर दिया है और पुलिस की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com