जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर की मुलाकात पर तीखा हमला बोला है। राहुल ने कहा कि विदेश मंत्री भारत की विदेश नीति को “खत्म करने के लिए सर्कस चला रहे हैं।”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा “मुझे लगता है कि चीनी विदेश मंत्री आएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चीन-भारत संबंधों में हालिया घटनाक्रमों से अवगत कराएंगे. विदेश मंत्री अब भारत की विदेश नीति को बर्बाद करने के उद्देश्य से एक बड़ा सर्कस चला रहे हैं।”
क्या है पूरा मामला?
विदेश मंत्री जयशंकर ने हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेते हुए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अन्य सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की।
यह बैठक गलवान घाटी संघर्ष (2020) के बाद जयशंकर की पहली आधिकारिक चीन यात्रा मानी जा रही है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी सरकार को घेरा। उन्होंने आर्मी के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल राहुल सिंह के बयान का हवाला देते हुए कहा “चीन ने पाकिस्तान को एक लाइव लैब की तरह इस्तेमाल किया और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के खिलाफ वास्तविक समय की खुफिया जानकारी साझा की।”जयराम रमेश ने कहा, “चीन के साथ मोदी सरकार की चुप्पी और जयशंकर की यह यात्रा दोनों सवालों के घेरे में हैं।”
बैठक में शी जिनपिंग ने कहा:“SCO को सुरक्षा खतरों के खिलाफ एक ठोस सुरक्षा कवच तैयार करना चाहिए और अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का दृढ़ता से सामना करना चाहिए।”
चीन को लेकर भारत की विदेश नीति पर एक बार फिर से राजनीति गर्म है। कांग्रेस इसे मोदी सरकार की विफल कूटनीति बता रही है, जबकि सरकार इसे क्षेत्रीय स्थिरता और कूटनीतिक संतुलन का प्रयास कह रही है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा संसद से सड़क तक चर्चा में रहेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
