- कांग्रेस अध्यक्ष ने संविधान, मणिपुर हिंसा, दलित उत्पीड़न और वोटर लिस्ट हेराफेरी पर उठाए गंभीर सवाल
ओडिशा. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। ओडिशा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि बीजेपी की मंशा देश के संविधान को खत्म करने की है। उन्होंने चेताया कि अगर संविधान गया तो वोटिंग का अधिकार भी छिन जाएगा।
“मणिपुर नहीं जाते मोदी, लेकिन पाकिस्तान पहुंच जाते हैं”
खरगे ने पीएम मोदी की मणिपुर हिंसा पर चुप्पी को लेकर तीखा तंज कसते हुए कहा:“राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं, लेकिन पीएम मोदी नहीं।
वे विदेशों में घूमते हैं, लेकिन मणिपुर के जलते घरों में झांकने नहीं जाते।”कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि मोदी में मणिपुर जाने की हिम्मत नहीं है। उन्होंने यह भी जोड़ा “पाकिस्तान बिना बुलाए चले जाते हैं, लेकिन मणिपुर से आंखें चुराते हैं।
“महाराष्ट्र में चोरी की सरकार, बिहार में भी वोटर लिस्ट हेराफेरी की कोशिश”
खरगे ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने वोटों की हेराफेरी कर महाराष्ट्र में सरकार बनाई। उन्होंने दावा किया कि अब यही प्रयोग बिहार में भी दोहराने की साज़िश चल रही है।“अगर ऐसा चलता रहा तो लोकतंत्र नहीं बचेगा। संविधान ही हमारा अस्तित्व है – उसी ने दलितों, आदिवासियों को अधिकार दिया।”
“बीजेपी सरकार में दलितों पर अत्याचार, लोकतंत्र खतरे में
खरगे ने ओडिशा सरकार और केंद्र पर दलित विरोधी रवैये का आरोप लगाया।उन्होंने हाल ही में ओडिशा में दलितों के साथ हुई अमानवीय घटनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा“दो दलितों को पीटा गया, बाल काटे गए, गंदा पानी पिलाया गया, घुटनों के बल चलाया गया।
ये वही बीजेपी सरकार है जो ‘सबका साथ’ की बात करती है।”खरगे ने दावा किया कि कांग्रेस दलित, पिछड़ा, आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदाय के हक में लड़ाई लड़ रही है, जबकि बीजेपी ने उन्हें “डरा और कुचल” कर रखा है।मल्लिकार्जुन खरगे के इन बयानों से एक बात साफ है — 2029 की चुनावी जंग अब केवल विकास या वादों की नहीं, बल्कि संविधान, दलित अधिकार और लोकतंत्र की रक्षा जैसे मूलभूत मुद्दों पर केंद्रित होती जा रही है। कांग्रेस ने जहां आक्रामक तेवर अपनाए हैं, वहीं भाजपा की ओर से अभी तक इन बयानों पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।