जुबिली न्यूज डेस्क
चेन्नई, साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयनतारा इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। पिछले कुछ दिनों से उनकी और पति विग्नेश शिवन के बीच तलाक की अफवाहें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थीं। अब खुद नयनतारा ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और एक मजेदार इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अफवाह फैलाने वालों को करारा जवाब दिया है।
फर्जी स्क्रीनशॉट से फैली तलाक की अफवाह
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फेक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि नयनतारा ने अपनी शादी को “बड़ी गलती” कहा है। इसके बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया कि वह पति विग्नेश से तलाक लेने वाली हैं। फैंस भी परेशान थे कि क्या वाकई स्टार कपल के रिश्ते में दरार आ गई है।
इंस्टाग्राम पर नयनतारा ने दिया जवाब – “हमारा रिएक्शन…”
इन खबरों के जवाब में नयनतारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह और विग्नेश अजीब और मजाकिया रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ नयनतारा ने लिखा:“हमारा रिएक्शन… जब हम अपने बारे में अजीबो-गरीब खबरें देखते हैं…”उनकी इस पोस्ट ने यह साफ कर दिया कि तलाक की खबरें सिर्फ अफवाह हैं, और दोनों के बीच सब कुछ ठीक है।
दो जुड़वां बेटों के माता-पिता हैं नयनतारा-विग्नेश
नयनतारा और विग्नेश शिवन ने साल 2022 में शादी की थी। इसके बाद यह जोड़ी जुड़वां बेटों के पेरेंट्स बनी। दोनों स्टार्स सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अकसर फैमिली फोटोज, त्योहार सेलिब्रेशन और वेकेशन की झलकियां फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।
‘जवान’ से बॉलीवुड में मचाया धमाल
साउथ की बड़ी स्टार होने के साथ नयनतारा ने बॉलीवुड में भी धमाकेदार एंट्री की थी। उन्होंने शाहरुख खान के साथ सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ में लीड रोल निभाया, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही।
ये भी पढ़ें-“1 घंटे में उड़ाए 40 हज़ार के काजू-बादाम ! जल संरक्षण में घोटाले का स्वाद”
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हर खबर पर भरोसा नहीं किया जा सकता। नयनतारा ने संयम और स्मार्टनेस के साथ जवाब देकर यह दिखाया कि अफवाहों से लड़ने का सबसे बेहतर तरीका सच और सादगी है।