Friday - 11 July 2025 - 1:27 PM

कनाडा: कपिल शर्मा के ‘KAP’S CAFE’ पर फायरिंग, खालिस्तानी हमले के बाद आया पहला रिएक्शन 

जुबिली न्यूज डेस्क

मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के नए खुले कैफे ‘KAP’S CAFE’ पर फायरिंग की घटना ने कनाडा और भारत दोनों जगह हलचल मचा दी है। ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में बुधवार देर रात कैफे पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं। इस हमले के पीछे खालिस्तानी चरमपंथियों का हाथ बताया जा रहा है।

अब इस घटना के दो दिन बाद कैप्स कैफे की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक स्टोरी में कैफे ने हिंसा के खिलाफ खड़े होने की बात कही और भरोसा दिलाया कि “हम हार नहीं मानेंगे।”

KAP’S CAFE ने क्या कहा?

कैफे की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया:”हमने डिलिशियस कॉफी और फ्रेंडली कंवर्शेशन के जरिये कम्युनिटी, वॉर्म्थ और खुशी लाने की उम्मीद के साथ कैप्स कैफे खोला था। उस सपने के साथ हिंसा का टकराव दिल दहला देने वाला है। हम इस सदमे से उबर रहे हैं, लेकिन हार नहीं मान रहे हैं।”

दूसरे पोस्ट में कहा गया:“आपके काइंड वर्ड्स और डीएम के ज़रिए शेयर की गई यादें आपके अंदाजे से कहीं ज़्यादा मायने रखती हैं। यह कैफे आपके उस विश्वास की वजह से है जिसे हम साथ मिलकर बना रहे हैं। आइए हिंसा के ख़िलाफ़ मजबूती से खड़े हों।”

क्या हुआ था हमले की रात?

घटना स्थानीय समय के अनुसार सुबह 1:50 बजे की है जब सरे स्थित कैप्स कैफे के बाहर कई राउंड फायरिंग की गई। सरे पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त कैफे के अंदर कुछ स्टाफ सदस्य मौजूद थे, हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

कैफे की खिड़कियों पर करीब 10 गोलियों के निशान देखे गए हैं, जिससे हमले की गंभीरता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। बताया गया कि ये हमला कैफे की ओपनिंग के कुछ ही दिन बाद हुआ।

ये भी पढ़ें-CBI को बड़ी सफलता: दुबई से लाया गया ड्रग आरोपी मुस्तफा कुब्बावाला

क्या खालिस्तानी लिंक है?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले में एक खालिस्तानी अलगाववादी का हाथ बताया जा रहा है। हालाँकि, पुलिस अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है।

सरे पुलिस प्रवक्ता स्टाफ सार्जेंट लिंडसे ह्यूटन ने कहा:“मामला अभी जांच के शुरुआती चरण में है। हम अन्य घटनाओं से इसके संबंध और संभव मकसद की जांच कर रहे हैं। पूरी जानकारी के बाद ही हम सही निष्कर्ष पर पहुंच पाएंगे।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com