जुबिली न्यूज डेस्क
आरा बिहार के भोजपुर जिले में कांग्रेस की एक संगठनात्मक बैठक के दौरान उस समय अफरातफरी मच गई जब दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। बैठक के दौरान हाथापाई, धक्का-मुक्की और लात-घूंसे चले। इस हंगामे में कई लोगों को गंभीर चोटें आईं और कुछ के सिर तक फूट गए। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कांग्रेस नेता आपस में भिड़ते दिखाई दे रहे हैं।
बैठक के दौरान बवाल, नारेबाजी से लेकर लाठी तक
यह घटना उस वक्त हुई जब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी व छत्तीसगढ़ के विधायक देवेंद्र यादव भोजपुर दौरे पर पहुंचे थे। कांग्रेस के जिला कार्यालय में उनका स्वागत किया जाना था, लेकिन कार्यक्रम के दौरान दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर बहस छिड़ गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
प्रशिक्षण और समीक्षा बैठक के नाम पर बुलाई गई इस सभा में कार्यकर्ताओं के बीच आपसी खींचतान खुलकर सामने आ गई। नारेबाजी, धक्का-मुक्की और फिर लाठी-डंडे तक चलने की खबर सामने आई है।
कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट, सिर फूटने की भी सूचना
हंगामा इस कदर बढ़ा कि लोगों ने एक-दूसरे को दौड़ाकर पीटा। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि कुर्सियां फेंकी गईं, लोग घायल होकर जमीन पर गिर गए, और कार्यकर्ताओं के सिर से खून बहता दिखा।
हालांकि, मौके पर मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभालने की कोशिश की। इसके बाद बैठक को किसी तरह आगे बढ़ाया गया और देवेंद्र यादव का स्वागत फूलमाला पहनाकर किया गया।
देवेंद्र यादव बोले – “कौन लड़ा, ये बाद में पता चलेगा”
छत्तीसगढ़ के विधायक देवेंद्र यादव ने इस पूरे विवाद पर कहा:”ये हंगामा किसने किया, ये अभी साफ नहीं है। हो सकता है कि इसमें कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल न हों, बल्कि बाहर से आए उपद्रवियों ने माहौल बिगाड़ा हो।”
उन्होंने आगे कहा कि अगर कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है, तो कल को मुझ पर भी हमला हो सकता है। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि सरकार और प्रशासन पूरी तरह से विफल है।
देवेंद्र यादव का प्रशासन पर बड़ा आरोप
देवेंद्र यादव ने कहा:“कार्यक्रम में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। जब हमारे कार्यकर्ता ही सुरक्षित नहीं हैं, तो हम कैसे सुरक्षित रहेंगे? इस पर पुलिस और नीतीश सरकार जवाब दें।”
ये भी पढ़ें-लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की पहले गेंदबाजी, बुमराह का कमबैक
वीडियो वायरल, कांग्रेस की फजीहत
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता खुलेआम मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर कांग्रेस को जनता और विपक्ष दोनों से आलोचना झेलनी पड़ रही है।