जुबिली न्यूज डेस्क
राजस्थान के चूरू जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। रतनगढ़ कस्बे के पास भानोदा गांव के नजदीक भारतीय वायुसेना (IAF) का एक जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है। घटना बुधवार दोपहर करीब 1:25 बजे हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई है।
ग्रामीणों का दावा है कि घटनास्थल पर एक शव के टुकड़े मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि प्लेन में मौजूद पायलट की मौत हो गई है। हालांकि, इस बारे में अभी तक वायुसेना या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
भीषण धमाके से दहशत, घटनास्थल पर जुटी भीड़
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज आवाज के साथ प्लेन खेतों में गिरा और उसके बाद जोरदार धमाका हुआ। आग की लपटें उठने लगीं और धुएं का गुबार चारों तरफ फैल गया। स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है।
राजलदेसर थाने के थानाधिकारी कमलेश ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह भारतीय वायुसेना का फाइटर विमान लग रहा है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
यह कोई पहला मामला नहीं है जब वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश हुआ हो। इससे पहले अप्रैल 2025 में गुजरात के जामनगर जिले के सुवर्णा रोड गांव के पास भी एक जगुआर विमान क्रैश हुआ था। उस हादसे में भी विमान में आग लग गई थी और वह कई टुकड़ों में बंट गया था।
इसी तरह, मार्च 2025 में हरियाणा के अंबाला में भी एक फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। हालांकि उस घटना में पायलट समय रहते सुरक्षित इजेक्ट करने में कामयाब रहा था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई थी।
ये भी पढ़ें-ओली के हवा हवाई दावे से भारत का बेफिक्र रहना ही अच्छा
जांच के आदेश, वायुसेना की टीम रवाना
इस ताजा दुर्घटना के बाद वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं। टेक्निकल फॉल्ट या अन्य कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और मलबा हटाने का काम जारी है।
इस हादसे ने एक बार फिर वायुसेना के लड़ाकू विमानों की सुरक्षा और तकनीकी स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हादसे की विस्तृत जानकारी आने तक प्रशासन ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है।