जुबिली न्यूज डेस्क
कुछ लोग रातों-रात सुर्खियों में आ जाते हैं। सालों की मेहनत और संघर्ष के बाद भी कई लोग गुमनाम रह जाते हैं, लेकिन सोशल मीडिया ने ऐसे कई चेहरों को स्टार बना दिया है। असम की मॉडल और सोशल मीडिया सेंसेशन अर्चिता फुकन, जिन्हें लोग ‘बेबी डॉल आर्ची’ के नाम से जानते हैं, उन्हीं में से एक हैं।
एक तस्वीर ने बदली किस्मत
हाल ही में अमेरिकन एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ उनकी एक फोटो वायरल हुई, जिसे बताया जा रहा है कि अमेरिका के मिशिगन में खींचा गया है। इस तस्वीर के बाद सोशल मीडिया पर आर्ची के फॉलोअर्स की संख्या 8 लाख के पार पहुंच गई है। इसी फोटो ने उन्हें सिर्फ भारत ही नहीं, हॉलीवुड में भी पहचान दिला दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब उन्हें हॉलीवुड से भी ऑफर मिल रहे हैं।
हालांकि, आर्ची ने अभी तक किसी भी ऑफर या इंडस्ट्री जॉइन करने की बात की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उन्होंने एक पोस्ट में लिखा,“कुछ रास्ते निजी होते हैं। कुछ कदम सोचे-समझे होते हैं। चुप्पी में शब्दों से ज़्यादा ताकत होती है।”इस बयान ने कयासों को और हवा दे दी है कि वे किसी नई दिशा में कदम बढ़ा सकती हैं।
‘डेम अन गर’ से मिली थी पहली वायरल पहचान
बेबी डॉल आर्ची सबसे पहले तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर केट लिन के गाने ‘डेम अन गर’ पर एक रील बनाई थी। यह रील देखते ही देखते वायरल हो गई और उन्हें लोगों ने हाथों-हाथ लिया। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक ग्लैमरस और बोल्ड फोटोज़ से अपने फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ाई।
जब जिंदगी बनी नर्क — देह व्यापार से आज़ादी की कीमत
चमक-धमक के पीछे अर्चिता की जिंदगी का एक काला सच भी है, जिसे उन्होंने खुद 2023 में सोशल मीडिया पर साझा किया था। उन्होंने लिखा:“भारत के देह व्यापार के काले धंधे में छह साल तक मैं नर्क भोगती रही। अपनी आज़ादी के लिए मुझे करीब 25 लाख रुपये देने पड़े।”
उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें मजबूरी में उस दलदल में धकेला गया और कैसे उन्होंने अपनी आज़ादी को खरीदा। उनका ये साहसिक खुलासा कई लोगों को चौंका गया, लेकिन इसने उन्हें एक मजबूत पहचान भी दी।
बोल्ड अंदाज़, बेबाक अंदाज़
अर्चिता अक्सर सोशल मीडिया पर बोल्ड आउटफिट्स में नजर आती हैं। लोग उनके ड्रेसिंग को लेकर उन्हें ट्रोल भी करते हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा आत्मविश्वास से अपने अंदाज़ को जिया है। यही वजह है कि वे लाखों फॉलोअर्स के बीच अलग पहचान बना चुकी हैं।
क्या आर्ची हॉलीवुड जॉइन करेंगी?
अब जब हॉलीवुड से ऑफर की खबरें आ रही हैं, तो फैंस और मीडिया की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या बेबी डॉल आर्ची भारतीय सरहदों से बाहर भी धमाल मचाएंगी? उन्होंने भले ही अब तक साफ जवाब न दिया हो, लेकिन उनकी चुप्पी ही बहुत कुछ कहती है। एक तस्वीर, एक कहानी, और अब शायद एक नई शुरुआत… बेबी डॉल आर्ची की कहानी कई लोगों के लिए प्रेरणा भी है और सोशल मीडिया की ताकत का सबूत भी।