उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। पार्टी कार्यालय के उद्घाटन समारोह के दौरान एक युवक मंच की ओर तेजी से बढ़ने लगा और सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की।
गनीमत यह रही कि घटना के वक्त अखिलेश यादव कार्यक्रम स्थल पर मौजूद नहीं थे। जानकारी के मुताबिक, युवक को पांच मिनट की मशक्कत के बाद सुरक्षा टीम ने मौके से हटाया।
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इसे एक सोची-समझी साजिश करार देते हुए कहा है कि यह प्रशासन की मिलीभगत से कार्यक्रम को बाधित करने की कोशिश हो सकती है।