जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार की सियासत में एक बार फिर चर्चा का केंद्र बने आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव, जब वो सोमवार को अनुष्का यादव के आवास पर पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, तेजप्रताप वहां लगभग सात घंटे तक रहे, जिससे राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
जब वे मिलने के बाद बाहर आए, तो मीडिया के सवालों की बौछार हो गई। इस पर तेजप्रताप ने शांत लहजे में जवाब दिया – “पारिवारिक रिश्ता है, इसलिए मिलने आया था। इसमें कोई रोक थोड़े है?”
हालांकि उन्होंने इससे अधिक कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। इस मुलाकात को निजी बताकर तेजप्रताप ने राजनीतिक अटकलों से खुद को फिलहाल दूर रखा है।
अब देखना ये है कि आने वाले दिनों में इस मुलाकात को लेकर कोई नया मोड़ आता है या फिर यह सिर्फ एक पारिवारिक भेंट ही साबित होती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
