Friday - 27 June 2025 - 2:42 PM

स्टार क्रिकेटर पर 11 रेप के आरोप, बोर्ड चुप… जांच पर सवाल!

  • वेस्टइंडीज के मौजूदा क्रिकेटर पर लगे रेप के संगीन आरोप
  • 11 महिलाओं ने लगाए यौन उत्पीड़न के दावे

जुबिली स्पेशल डेस्क

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बारबाडोस में खेल रही है। लेकिन इसी बीच एक सनसनीखेज खुलासा सामने आया है, जिसने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है। वेस्टइंडीज के एक मौजूदा क्रिकेटर पर कम से कम 11 महिलाओं ने यौन शोषण और बलात्कार के गंभीर आरोप लगाए हैं।

हालांकि अब तक उस खिलाड़ी की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार वह फिलहाल भी टीम का हिस्सा है और रिटायर नहीं हुआ है

स्थानीय मीडिया की बड़ी रिपोर्ट

गयाना के प्रमुख अखबार कैएटूर न्यूज ने इस मामले को सबसे पहले उजागर किया। अपनी रिपोर्ट ‘Monster in Maroon’ में अखबार ने लिखा कि उसने 11 पीड़िताओं के बयान सुने हैं, जिनमें से एक नाबालिग लड़की भी शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक इन मामलों की शिकायत पहले भी की जा चुकी थी, लेकिन अभी तक किसी तरह की कानूनी कार्यवाही या गिरफ्तारी की जानकारी नहीं मिल सकी है।

वकील की पुष्टि और पुराना मामला

पीड़ितों में से एक महिला के वकील निगेल ह्यूजेस ने स्पोर्ट्समैक्स टीवी से बातचीत में बताया, “यह बेहद संवेदनशील मामला है। हमारी फर्म से दो साल पहले संपर्क किया गया था। उस समय एक प्रारंभिक जांच भी हुई थी और खिलाड़ी पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। यह वही समय था जब वेस्टइंडीज टीम ने ऑस्ट्रेलिया में एक ऐतिहासिक टेस्ट मैच जीता था। खिलाड़ी इसके बाद टीम के साथ लौट आया और फिर मामला ठंडे बस्ते में चला गया।”

वकील ने आगे बताया कि हाल ही में इस मामले की स्थिति के बारे में दोबारा पूछताछ की गई है, लेकिन कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

क्रिकेट बोर्ड की प्रतिक्रिया

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक खिलाड़ी के नाम की पुष्टि नहीं की है। बोर्ड का कहना है कि वह मामले को गंभीरता से ले रहा है और कानून के अनुसार हर आवश्यक कदम उठाएगा। बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा,

“हम महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। यदि कोई भी खिलाड़ी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

जांच की मांग तेज

इस मामले के खुलासे के बाद सोशल मीडिया और क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच खलबली मच गई है। कई पूर्व खिलाड़ियों और महिला संगठनों ने आरोपों की निष्पक्ष और तेज़ जांच की मांग की है। वहीं, क्रिकेट प्रशंसक भी चाहते हैं कि यदि कोई खिलाड़ी दोषी है तो उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत दंडित किया जाए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com