जुबिली स्पेशल डेस्क
ब्राजील के दक्षिणी राज्य सांता कैटरीना में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 21 यात्रियों को ले जा रहा एक हॉट-एयर बैलून दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
स्थानीय और राज्य अधिकारियों ने घटना की जानकारी दी है। स्टेट फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, हादसा सुबह के समय तब हुआ जब उड़ान के दौरान बैलून में आग लग गई और वह प्रिया ग्रांडे शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हादसे के वक्त बैलून में कुल 21 यात्री सवार थे, जिनमें से 13 लोगों को बचा लिया गया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव और राहत कार्य अभी भी जारी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हादसे का वीडियो, उठे सुरक्षा पर सवाल
हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह हॉट-एयर बैलून में आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई। इस वीडियो को देखकर लोग टूरिज़्म कंपनियों और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं।
एक यूज़र ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, “जिम्मेदारी के बिना कोई भी साहसिक गतिविधि, पर्यटन नहीं बल्कि अपराध है।”
इस घटना के बाद ब्राजील के सांता कैटरीना राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि आखिर बिना पर्याप्त सुरक्षा जांच के इस तरह की गतिविधियों को कैसे अनुमति दी जा रही है। अब राज्य के पर्यटन विभाग और प्रशासन की कार्यप्रणाली की भी जांच की मांग उठ रही है।
https://twitter.com/WorldWireX/status/1936438203642474902
यह कोई पहली बार नहीं है जब ब्राजील में हॉट-एयर बैलूनिंग हादसे का शिकार बनी हो। G1 की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले रविवार को भी साओ पाउलो राज्य में एक हॉट-एयर बैलून दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। उस हादसे में 27 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी, जबकि 11 अन्य लोग घायल हुए थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
