लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन, लखनऊ में दिनांक 16 जून से 21 जून तक पांच दिवसीय योग सत्र का सफल आयोजन किया गया। इस विशेष योग सत्र में 300 से अधिक महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों ने भाग लिया और योग को लेकर अभूतपूर्व उत्साह दिखाया।
यह आयोजन भाग्योदय फाउंडेशन एवं मां भारती नारी योग शिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। योग सत्रों का संचालन अनुभवी योग प्रशिक्षकों द्वारा किया गया, जिनके मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने प्राणायाम, ध्यान तथा विविध शारीरिक आसनों का अभ्यास किया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों को तनावमुक्त, स्वस्थ एवं संतुलित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था, जिसे प्रतिभागियों ने पूरे मनोयोग से आत्मसात किया।

सत्र के अंतिम दिन सभी पुलिसकर्मियों ने यह संकल्प लिया कि वे प्रतिदिन योगाभ्यास को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे।
इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक मजबूती के लिए भी अत्यंत आवश्यक है, विशेषकर ऐसे कर्मियों के लिए जो निरंतर तनावपूर्ण और जिम्मेदार पदों पर कार्यरत हैं।
कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए और भविष्य में ऐसे आयोजन नियमित रूप से करने की प्रतिबद्धता भी जताई गई।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				