जुबिली स्पेशल डेस्क
अंबेडकरनगर. जनपद अंबेडकरनगर के टांडा ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत रुद्रपुर भगाही में एक बार फिर बेखौफ चोरों ने पंचायत भवन को निशाना बना लिया।
बुधवार की रात चोरों ने पंचायत भवन की खिड़की तोड़कर लाखों रुपये मूल्य का इन्वर्टर और बैटरियां उड़ा लीं। हैरानी की बात यह है कि इसी भवन में इससे पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस अब तक एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है।

लगातार तीसरी चोरी, लेकिन नहीं टूटी चोरों की हिम्मत
अकबरपुर-आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर बसे रुद्रपुर भगाही गांव का पंचायत भवन अब चोरों के लिए ‘सॉफ्ट टारगेट’ बन चुका है। ग्राम प्रधान सोयब ने बताया कि यह तीसरी बार है जब चोरों ने पंचायत भवन से महंगे उपकरण चुरा लिए, लेकिन इससे पहले हुई दो घटनाओं में आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। इस बार चोरी के बाद उन्होंने तत्काल बसखारी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

थाना पुलिस सिर्फ ‘जांच में जुटी’
बसखारी थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी शिकायती पत्र के माध्यम से प्राप्त हुई है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि हर बार की तरह इस बार भी सिर्फ ‘जांच’ तक ही मामला सिमट न जाए, इस पर सवाल उठने लगे हैं।

गांव में बढ़ा डर, पंचायत भवन और स्कूल चोरों के टारगेट पर
स्थानीय लोगों की मानें तो हाल के महीनों में पंचायत भवनों और प्राथमिक विद्यालयों पर चोरों की नजरें ज्यादा रही हैं। कमजोर सुरक्षा व्यवस्था, रात्रि चौकीदारों की अनुपस्थिति और पुलिस की सुस्ती जैसे कारणों से चोरों के हौसले बुलंद हैं।
अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या प्रशासन को तीसरी चोरी के बाद भी पंचायत भवनों की सुरक्षा को लेकर कोई सख्त कदम उठाने की ज़रूरत महसूस होगी? या फिर ग्रामीण क्षेत्रों के ये भवन यूं ही चोरों के आसान शिकार बने रहेंगे?
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
