जुबिली स्पेशल डेस्क
इज़रायल और ईरान के बीच जारी टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों देश एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं और तनाव अब खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है। इसी कड़ी में इज़रायल ने एक बार फिर ईरान पर ताज़ा हमला किया है। इस बार निशाना बना है ईरान का सरकारी मीडिया चैनल।
ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला उस समय हुआ जब चैनल पर लाइव न्यूज़ बुलेटिन चल रहा था। धमाके के साथ ही स्टूडियो में अफरातफरी मच गई और न्यूज़ पढ़ रही महिला एंकर डर के मारे वहां से भागती नज़र आई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि इज़रायल ने इस हमले के साथ चेतावनी भी दी है कि वह तेहरान के सभी टीवी चैनलों और रेडियो स्टेशनों को निशाना बना सकता है।

उधर, एक अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान जल्द ही पलटवार कर सकता है। माना जा रहा है कि ईरान की जवाबी कार्रवाई में इज़रायल का तेल अवीव शहर एक बार फिर निशाने पर हो सकता है।
इस घटना से दोनों देशों के बीच तनाव और गहरा गया है, और अब पूरी दुनिया की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि ईरान अगला कदम क्या उठाता है। वहीं इस हमले में कुछ ईरानी पत्रकारों के मारे जाने की खबर है।
https://twitter.com/IranNewsAgency0/status/1934629356602793996
ईरान की सरकारी मीडिया संस्था IRIB के दफ्तर पर हमला करने से ठीक पहले इजराइल ने चेतावनी दी थी कि इस इलाके को खाली कर दिया जाए।
टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली सेना IDF ने साफ तौर पर कहा था कि IRIB मुख्यालय के आसपास के क्षेत्र से लोग दूर रहें। इसके अलावा इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने भी कहा था कि, “ईरान जिन मीडिया संस्थानों से दुष्प्रचार फैला रहा है, उनका अंत अब तय है।”
हमले के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें देखा जा सकता है कि लाइव टीवी बुलेटिन के दौरान अचानक हमला हुआ और एंकर घबराकर स्टूडियो से बाहर भागती दिखी। कुछ ही सेकंड में टीवी स्क्रीन पर धुआं, मलबा और अफरा-तफरी नजर आई। इस दौरान कुछ लोगों की आवाज़ में “अल्लाहु अकबर” के नारे भी सुनाई दिए।
“हमारी लड़ाई ईरानी शासन से है, जनता से नहीं”
इजराइल की नेशनल यूनिटी पार्टी के अध्यक्ष बेनी गेंट्ज़ ने एक इंटरव्यू में कहा कि,
“हमारी जंग ईरान की आम जनता से नहीं है। हमारा युद्ध उस सरकार से है जो हमें खत्म करना चाहती है।”
उन्होंने यह भी कहा कि ईरानी लोग एक समृद्ध इतिहास और सांस्कृतिक विरासत वाले लोग हैं और उन्हें उम्मीद है कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब यहूदी और ईरानी समुदाय दोस्ती और शांति के साथ एक साथ रह सकेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
