जुबिली स्पेशल डेस्क
लंदन। क्रिकेट इतिहास का एक लंबा इंतज़ार आखिरकार खत्म हो गया। दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीत लिया।
यह जीत केवल एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि 27 साल पुराने अभिशाप का अंत है। 1999 के विश्व कप सेमीफाइनल में एलन डोनाल्ड का रन-आउट, 2015 और 2019 के विश्व कप में दिल तोड़ने वाली हारें, और पिछले साल भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप की शिकस्त—इन तमाम नाकामियों ने दक्षिण अफ्रीका को “चोकर” (Chokers) की छवि दे दी थी।
लेकिन लॉर्ड्स में हुए इस फाइनल में कप्तान थेम्बा बवुमा की अगुवाई में टीम ने आत्मविश्वास, धैर्य और दृढ़ता का अद्भुत उदाहरण पेश किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने पांच विकेट खोकर जीत दर्ज की और क्रिकेट जगत को दिखा दिया कि अब वह दबाव में टूटने वाली टीम नहीं रही।
इस ऐतिहासिक जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने न केवल अपनी पहली सीनियर पुरुष ICC ट्रॉफी अपने नाम की, बल्कि अपने लाखों प्रशंसकों को भी गर्व और संतोष का पल दिया।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 212 रन बनाए। टीम की ओर से ब्यू वेबस्टर ने सबसे अधिक 72 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 11 चौके लगाए। पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी अहम योगदान देते हुए 66 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल थे।

दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाज़ी की बात करें तो कगिसो रबाडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए। मार्को जानसेन को तीन सफलताएं मिलीं, जबकि केशव महाराज और एडेन मार्करम ने एक-एक विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया।
पहली पारी में लड़खड़ाई दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों का दबदबा
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन खासा निराशाजनक रहा और पूरी टीम महज 138 रन पर सिमट गई।
टीम की ओर से डेविड बेडिंघम ने सबसे अधिक 45 रन बनाए, जिसमें उन्होंने छह चौके लगाए। कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी संयमित पारी खेलते हुए 84 गेंदों पर 36 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने शानदार अनुशासन दिखाया। कप्तान पैट कमिंस ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए छह विकेट झटके, जबकि मिचेल स्टार्क को दो सफलताएं मिलीं। इस गेंदबाज़ी प्रदर्शन ने दक्षिण अफ्रीका को पहले ही झटके में बैकफुट पर ला खड़ा किया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
