जुबिली न्यूज डेस्क
आजमगढ़ | उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्य के पति अभिषेक मौर्य पर एक पत्रकार को धमकाने और अपशब्द कहने का गंभीर आरोप लगा है। पत्रकार पुनीत पाठक ने इस संबंध में जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई थी। सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो क्लिप के बाद यह मामला गरमा गया और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

क्या है मामला?
पत्रकार पुनीत पाठक ने एक रिपोर्टिंग विषय को लेकर डॉ. प्रियंका मौर्य के सार्वजनिक नंबर पर संपर्क किया। फोन अभिषेक मौर्य ने उठाया और कथित रूप से पत्रकार को धमकी दी और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पत्रकार जगत में गहरा आक्रोश देखने को मिला।
FIR दर्ज, पुलिस कर रही जांच
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली थाने में अभिषेक मौर्य के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
पत्रकार संगठनों की कड़ी प्रतिक्रिया
स्थानीय व क्षेत्रीय पत्रकार संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे “प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला” बताया। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त और त्वरित कानूनी कार्रवाई हो, ताकि पत्रकारों को स्वतंत्र रूप से कार्य करने का वातावरण मिल सके।
पीड़ित पत्रकार की अपील
पुनीत पाठक ने कहा: “यह सिर्फ मेरी नहीं, हर पत्रकार की लड़ाई है। हमें एकजुट होकर ऐसे लोगों के खिलाफ आवाज़ उठानी होगी। पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान ही लोकतंत्र की असली रीढ़ है। अगर ऐसे मामलों को नजरअंदाज किया गया तो यह एक खतरनाक परंपरा बन जाएगी।”
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					