जुबिली स्पेशल डेस्क
रूस और यूक्रेन के बीच एक बार फिर भीषण युद्ध देखने को मिल रहा है। दोनों देश एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। यूक्रेन के ड्रोन अटैक के जवाब में रूस ने भी जबरदस्त कार्रवाई की है। हाल ही में यूक्रेन ने रूस के चार एयरबेस पर हमला कर 41 लड़ाकू विमानों को तबाह कर दिया।
इस हमले के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बेहद गुस्से में थे और उन्होंने यूक्रेन को करारा जवाब देने का निर्देश दिया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमिर जेलेंस्की ने बताया कि रूस ने राजधानी कीव समेत कई शहरों पर 400 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलें दागीं। इन हमलों में 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
शहरों में लगातार सायरन बजते रहे और लोग डरे-सहमे नजर आए। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अफसोस जताया कि ऐसे गंभीर हमलों के बावजूद हर देश इसकी निंदा नहीं कर रहा। उन्होंने कहा कि यही वह स्थिति है, जिसका फायदा पुतिन उठाना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान को बड़ा झटका, पहलगाम आतंकी हमले की BRICS ने की कड़ी निंदा
ये भी पढ़ें-देशभर में बकरीद 2025 की धूम, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
हमलों के दौरान शहरों में लगातार सायरन बजते रहे और लोग दहशत में आ गए। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दुख जताते हुए कहा कि अफसोस की बात है कि हर कोई इन हमलों की निंदा नहीं कर रहा। उन्होंने यह भी कहा कि यही वो हालात हैं जिनका फायदा पुतिन उठाना चाहते हैं।
यूक्रेन के अधिकारियों के मुताबिक, राजधानी कीव के साथ-साथ चेरनिहीव, लुट्स्क और टेर्नोपिल शहरों पर रूस ने क्रूज मिसाइलों और ड्रोन से हमले किए हैं। रूस ने इन हमलों को यूक्रेन द्वारा किए गए कथित “आतंकी कृत्यों” का जवाब बताया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसके सैन्य बलों ने जमीन, समुद्र और हवा से एक साथ हमला किया और सभी निशानों को सटीकता से टारगेट किया गया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
