बहराइच। लैंड पोर्ट रुपईडीहा का द्वितीय स्थापना दिवस शुक्रवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लैंड पोर्ट को दुल्हन की तरह सजाया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई, इसके बाद लैंड पोर्ट के कर्मचारी दिनेश निषाद ने “हम हैं तुम पे अटके यारा”, आरती ने “52 गज का दामन”, आस्था पटेल ने “पापा मेरी जान”, मीनाक्षी ने “नन्हे मुन्ने राही हूँ”, मोनिका कश्यप ने “तेरा पल्लू सरक जाये”, महिमा राव ने “मैंने पायल है छनकाई” और बाल कलाकार साक्षी मिश्रा ने “Move to your right” पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।
इस मौके पर उप-जिलाधिकारी नानपारा लालधर यादव, नगर पंचायत चेयरमैन डॉ. उमाशंकर वैश्य, एसएसबी उपसेनानायक रमण जी और नेपाल पुलिस के उपेन्द्र चंद्र ने अपने उद्बोधन में स्थापना दिवस की बधाई दी और पोर्ट की निरंतर प्रगति की कामना की।

कार्यक्रम में भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय लखनऊ की कथक विशेषज्ञ मिल्की गुप्ता और गायिका इती तिवारी को उप-जिलाधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
स्थापना दिवस के आयोजक सुधीर शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। सभी कलाकारों को उनके उत्साहवर्धन हेतु सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्लांट क्वारंटाइन सहायक निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार, इमिग्रेशन प्रभारी राम अवध सिंह, नेपाल आईसीपी के प्रबंधक तारक जोशी, सुनीता सारो, सोनिया महाबार, मनीष कुमार, सीएचए हसीब अहमद, रोहित यादव और पत्रकार बंधुओं को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार वर्मा, राम निरंजन, सोनाली शेखर, ऋषभ सिंह, पुष्कर राय, अरुणय रमण, देवांश सिंह और विवेक श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
