Saturday - 24 May 2025 - 12:55 PM

Breaking News : नहीं रहे ‘सन ऑफ सरदार’ एक्टर

जुबिली स्पेशल डेस्क

‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर… राजकुमार’, ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाने वाले जाने-माने अभिनेता मुकुल देव का निधन हो गया है। शुक्रवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली। 54 वर्ष की उम्र में उनके असामयिक निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है।

हालांकि अभी तक उनकी मौत के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उनके करीबी दोस्तों और सहकर्मियों ने इस खबर की जानकारी मिलते ही उनके आवास पर पहुंचना शुरू कर दिया है।

मुकुल देव की घनिष्ठ मित्र दीपशिखा नागपाल ने सोशल मीडिया पर इस दुखद समाचार की पुष्टि की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुकुल देव के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “आप हमेशा याद आएंगे।” उनके इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों का सिलसिला शुरू हो गया है।

फैंस और बॉलीवुड के तमाम कलाकार इस खबर से स्तब्ध हैं और लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मुकुल देव की अभिनय यात्रा टीवी से शुरू होकर फिल्मों तक फैली थी। उनके अभिनय की विविधता और सहजता के लिए उन्हें खास तौर पर जाना जाता था।

टीवी से फिल्मों तक का सफर

मुकुल देव ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1996 में टेलीविजन सीरियल ‘मुमकिन’ से की थी, जिसमें उन्होंने विजय पांडे का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने दूरदर्शन के कॉमेडी शो ‘एक से बढ़कर एक’ में भी काम किया।

मुकुल देव ‘फियर फैक्टर इंडिया’ के पहले सीज़न में होस्ट के तौर पर भी नजर आए थे।

उन्होंने फिल्मों में अपना डेब्यू ‘दस्तक’ (1996) से किया था, जिसमें उन्होंने एसीपी रोहित मल्होत्रा की भूमिका निभाई। इसी फिल्म से पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने भी बॉलीवुड में कदम रखा था।

शुरुआत एक डांस शो से हुई थी

मुकुल देव का एंटरटेनमेंट की दुनिया से पहला जुड़ाव तब हुआ जब वे सिर्फ 8वीं कक्षा में थे। उन्हें दूरदर्शन के एक डांस शो में माइकल जैक्सन की स्टाइल में डांस करने के लिए चुना गया था। इसी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें पहली बार सैलरी चेक मिला था, जो उनके लिए एक यादगार पल था।

बहुत कम लोग जानते हैं कि मुकुल देव सिर्फ एक एक्टर ही नहीं, बल्कि ट्रेंड पायलट भी हैं। उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से पायलट की ट्रेनिंग ली थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com