Saturday - 31 May 2025 - 2:56 AM

पुंछ में राहुल गांधी: गोलाबारी पीड़ितों से मुलाकात, बोले- सब कुछ फिर से सामान्य होगा

जुबिली न्यूज डेस्क 

पुंछ (जम्मू-कश्मीर), 24 मई 2025 — लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी शनिवार को पुंछ सेक्टर पहुंचे, जहां हाल ही में पाकिस्तानी सेना द्वारा सीजफायर उल्लंघन और भारी गोलाबारी के कारण कई नागरिकों की मौत हो चुकी है। राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि “जल्द ही हालात सामान्य होंगे”।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई

रक्षा सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना ने जानबूझकर सीजफायर का उल्लंघन किया। इस गोलाबारी में स्कूल, घर और धार्मिक स्थल भी निशाने पर रहे।
7 से 10 मई 2025 के बीच पुंछ जिले में:

  • 13 नागरिकों की मौत

  • 70 से अधिक लोग घायल

  • हजारों लोगों को पलायन करना पड़ा

राहुल गांधी ने स्कूल का दौरा कर बच्चों से बात की

राहुल गांधी ने पुंछ के एक प्रभावित स्कूल का भी दौरा किया और छात्रों से संवाद करते हुए कहा:“आपने भयावह स्थिति का सामना किया है, लेकिन घबराएं नहीं। आप पढ़ाई और खेल दोनों पर ध्यान दें। दोस्त बनाएं और हिम्मत न हारें।”उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया कि वे शिक्षा और आत्मबल के ज़रिए इस संकट से उबरें।

प्रशासनिक मुलाकातें और ज़मीनी निरीक्षण

अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी मुलाकात करेंगे। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा:“राहुल गांधी पुंछ के उन गांवों और संस्थानों का दौरा करेंगे, जो पाकिस्तान की गोलाबारी में क्षतिग्रस्त हुए हैं। वे पीड़ितों के घर जाकर सीधा संवाद करेंगे।”

ये भी पढ़ें-यूपी में तूफान से भारी तबाही: अखिलेश यादव ने जताया शोक, मुआवजे और राहत की मांग

सीमा क्षेत्र में डर का माहौल, राहत शिविरों में शरण

गोलाबारी के बाद LoC और IB के आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। सैकड़ों परिवार सरकारी राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं। प्रशासन की तरफ से:

  • राहत सामग्री

  • चिकित्सा सुविधा

  • अस्थायी आवास व्यवस्था
    की घोषणा की गई है, लेकिन जमीनी स्तर पर चुनौतियाँ बनी हुई हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com