जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। सरकार से मिली जानकारी के अनुसर प्रांतीय पुलिस सेवा के 27 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। गृह विभाग द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार, कई जिलों और इकाइयों में अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, यह तबादला प्रक्रिया कार्यक्षमता में सुधार, क्षेत्रीय जरूरतों की पूर्ति और प्रशासनिक संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है। इसके साथ ही, कुछ अधिकारियों को फील्ड में व्यावहारिक अनुभव देने और उन्हें नई ज़िम्मेदारियों के लिए तैयार करने की दृष्टि से नई तैनाती दी गई है।”