जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में उस वक्त दहशत फैल गई, जब अचानक हुई ओलावृष्टि के चलते विमान हवा में तेज़ी से हिचकोले खाने लगा। इस फ्लाइट में 200 से अधिक यात्री सवार थे, और मौसम की मार ऐसी थी कि लोगों को लगा जैसे मौत सामने खड़ी हो।
तेज़ झटकों के बीच विमान कांपने लगा, जिससे यात्री और छोटे बच्चे चीखने और रोने लगे। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बताया जा रहा है कि विमान के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है।
सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि विमान तूफान की चपेट में आकर बुरी तरह हिल रहा था। आसमान में बिजली चमक रही थी और अंदर बैठे लोग घबराकर भगवान को याद करने लगे, अपनी सलामती की दुआ मांगते नज़र आए।
इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
श्रीनगर में खराब मौसम के चलते इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी 227 यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित#IndigoFlight | #EmergencyLanding | #ViralVideo pic.twitter.com/Tcg44GeDcG
— NDTV India (@ndtvindia) May 21, 2025
विमानन अधिकारियों के मुताबिक, बीच हवा में मौसम अचानक खराब हो गया, जिसके चलते पायलट ने श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को ‘आपातकाल’ की सूचना दी। 227 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाला यह विमान शाम 6:30 बजे सुरक्षित लैंड करा लिया गया।