जुबिली स्पेशल डेस्क
कानपुर. के.सी. के तत्वावधान में जे.एन.टी. स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित सिग्मा ग्रुप लॉक ट्रॉफी के लिए खेली जा रही 13वीं जे.एन.टी. अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत आज दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। कानपुर साउथ ‘ए’ और ‘बी’ मैदानों पर हुए इन मुकाबलों में सिग्मा इलेवन और अचिन्तया इंश्योरेंस ब्रेकिंग इलेवन ने अपने-अपने मैच जीतकर पूरे अंक हासिल किए।
सिग्मा इलेवन ने 6 विकेट से दर्ज की जीत
कानपुर साउथ ‘ए’ मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में सिग्मा इलेवन ने रचित फाइनेंस इलेवन को 6 विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की।
सिग्मा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रचित फाइनेंस की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने महज 18 रन पर चार विकेट गंवा दिए। हालांकि, शिवाय और अंशुमान की 57 रनों की साझेदारी ने टीम को संभाला। निर्धारित 25 ओवर में रचित फाइनेंस ने 133 रन बनाए।
सिग्मा की ओर से आयुस्मान सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट मात्र 27 रन पर झटके।
जवाब में सिग्मा इलेवन ने रियांश पाल के नाबाद 67 रन की मदद से लक्ष्य को 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
मुख्य स्कोर
- रचित फाइनेंस इलेवन: 133 रन (25 ओवर में, ऑल आउट)
- आयुस्मान सोनी – 19 रन,
- शिवाय – 24 रन
- अंशुमान – 40 रन
- आयुस्मान सिंह – 27 रन देकर 4 विकेट
- सिग्मा इलेवन: 134/4 (18.4 ओवर में)
- रियांश पाल – 67*
- अग्रिम शर्मा – 14
- विवेक पाठक – 15
- रियांश यादव – 2 विकेट
अचिन्तया इंश्योरेंस ब्रेकिंग इलेवन की 7 विकेट से जीत
कानपुर साउथ ‘बी’ मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में अचिन्तया इंश्योरेंस ब्रेकिंग इलेवन ने आनंदेश्वर इलेवन को 7 विकेट से हराया।
आनंदेश्वर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 112 रन बनाए। विराट महेश्वरी ने 28 रन और लक्ष्य द्विवेदी ने 16 रनों का योगदान दिया। अचिन्तया की ओर से धैर्य अग्रवाल, ओम मृत्युंजय और अभिनव ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अचिन्तया ने मात्र 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 115 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।
उत्कर्ष ने 46 रन और युवराज उपाध्याय ने 31 रन की अहम पारियां खेलीं।
मुख्य स्कोर
- आनंदेश्वर इलेवन: 112/9 (25 ओवर में)
- विराट महेश्वरी – 28,
- लक्ष्य द्विवेदी – 16
- धैर्य अग्रवाल, ओम मृत्युंजय, अभिनव – 2-2 विकेट
- अचिन्तया इंश्योरेंस ब्रेकिंग इलेवन: 115/3 (15 ओवर में)
- उत्कर्ष – 46 रन
- युवराज उपाध्याय – 31 रन
- तेजश ठाकुर – 2 विकेट
प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने किया। मैच के अंत में सभासद अवधेश त्रिपाठी ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह व सम्मान प्रदान किया।
कल के मुकाबले: कानपुर साउथ ‘ए’ मैदान: ओलिव ब्राउन vs एलेन हाउस
- साउथ ‘बी’ मैदान: लिवरपुल vs मैपलवुड
- समय – प्रातः 6:30 बजे से