Saturday - 17 May 2025 - 12:45 PM

यूपी-उत्तराखंड में जहरीली शराब का नेटवर्क ध्वस्त, STF ने 4 को किया गिरफ्तार

जुबिली न्यूज डेस्क 

लखनऊ – उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने जहरीली शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के सरगना सुखविंद्र सिंह उर्फ सेठी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। STF ने इस नेटवर्क से 20,000 लीटर ENA (Extra Neutral Alcohol), अपमिश्रित शराब, पैकिंग सामग्री और वाहन बरामद किए हैं।

STF की दो दिन की कार्रवाई, दो राज्यों में छापेमारी

STF की टीम ने 15 और 16 मई 2025 को उत्तर प्रदेश के बिजनौर और उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में छापेमारी की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

  • सुखविंद्र सिंह उर्फ सेठी – बिजनौर

  • गुड्डू – बाजपुर, उधमसिंह नगर

  • राम सिंह – मुरादाबाद

  • सुनील कुमार – मुरादाबाद

इनके पास से जो सामग्री बरामद हुई, उसमें शामिल हैं:

  • 20,000 लीटर ENA से भरा टैंकर

  • 2,900 लीटर मिलावटी शराब

  • 3 वाहन

  • 1,050 खाली शराब की बोतलें

  • भारी मात्रा में पैकिंग सामग्री

 ढाबे के पीछे चल रहा था गोरखधंधा

STF को इनपुट मिला था कि काशीपुर-हरिद्वार रोड पर एक ढाबे के पास टैंकर चालकों की मदद से ENA की अवैध निकासी की जा रही है।
15 मई रात करीब 11:45 बजे STF गौतमबुद्धनगर की टीम ने गुड्डू, राम सिंह और सुनील को रंगे हाथों पकड़ा।
16 मई को गिरोह का मास्टरमाइंड सुखविंद्र सिंह काशीपुर से दबोचा गया।

ड्राइवर से माफिया तक का सफर

पूछताछ में खुलासा हुआ कि सुखविंद्र पहले बस ड्राइवर था, लेकिन बाद में गुड्डू के संपर्क में आकर इस काले कारोबार में उतर गया। वह ENA और रेक्टिफाइड स्पिरिट को सप्लाई कर जहरीली शराब बनवाता और उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड में इसकी अवैध बिक्री कराता था।

 मौतों पर लगाम की उम्मीद

STF अधिकारियों के अनुसार, इस गिरोह की गिरफ्तारी से अवैध शराब से होने वाली मौतों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।बता दें कि पिछले साल भी इसी तरह का गिरोह उत्तराखंड से ENA सप्लाई करता पकड़ा गया था।
STF का मानना है कि यह नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है, और आगे की जांच में कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं।यह पूरी कार्रवाई निरीक्षक सचिन कुमार और उपनिरीक्षक सनत कुमार के नेतृत्व में की गई।

ये भी पढ़ें-शशि थरूर को मिला पाकिस्तान को धोने का काम, तो कांग्रेस और सुप्रिया सुले ने क्या कहा?

 शराब माफियाओं में मचा हड़कंप

इस ऑपरेशन के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। STF अब अन्य राज्यों में फैले नेटवर्क पर भी नजर बनाए हुए है और जल्द ही अधिक गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com