जुबिली न्यूज डेस्क
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को गुजरात के भुज एयरबेस का दौरा किया और ऑपरेशन सिंदूर में शामिल भारतीय वायुसेना के जांबाज जवानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, सही समय आने पर पूरी पिक्चर दिखाई जाएगी।”
रक्षामंत्री का यह बयान उस वक्त आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं और ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान की धरती पर आतंकवाद के ठिकानों पर की गई कार्रवाई को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा हो रही है।
पाक के हर कोने तक पहुंची भारत की एयरफोर्स
राजनाथ सिंह ने कहा,“यह कोई छोटी बात नहीं है कि हमारी एयरफोर्स की पहुँच पाकिस्तान के हर कोने तक है। आज भारत के फाइटर जेट सरहद पार किए बिना ही दुश्मन को तबाह करने में सक्षम हैं। पूरी दुनिया ने देखा कि हमारी वायुसेना ने आतंकवाद के नौ ठिकानों को ध्वस्त किया और कई पाकिस्तानी एयरबेस तबाह कर दिए।”
ब्रह्मोस मिसाइल ने दिखाया पाकिस्तान को दिन में तारे
रक्षामंत्री ने DRDO द्वारा तैयार की गई मिसाइल तकनीक की भी सराहना की। उन्होंने कहा:“पाकिस्तान ने खुद स्वीकार किया है कि ब्रह्मोस मिसाइल कितनी ताकतवर है। हमारे देश में कहा जाता है कि ‘दिन में तारे दिखा देना’ — और भारत में बनी ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान को रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखा दिया है।”
उन्होंने भारत के एयर डिफेंस सिस्टम, विशेषकर ‘आकाश’ मिसाइल सिस्टम और अत्याधुनिक राडार तकनीक को भी सराहा और कहा कि इनकी वजह से आज भारत पूरी तरह सुरक्षित है।
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को भारी नुकसान
राजनाथ सिंह के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को भारी सैन्य नुकसान पहुँचाया। इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने
-
पाकिस्तान के 5 एयरक्राफ्ट मार गिराए
-
जिनमें 2 फाइटर जेट शामिल थे
-
आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह किया गया
उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत अब पहले की तरह प्रतिक्रिया नहीं करता, बल्कि “हम जवाब नहीं, सीधा हिसाब चुकता करते हैं।”
ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार को दिया तीन महीने का अल्टीमेटम, जानें मामला
आगे क्या?
राजनाथ सिंह ने संकेत दिए कि आने वाले समय में भारत और भी निर्णायक कदम उठा सकता है। उन्होंने कहा:“ऑपरेशन सिंदूर एक संदेश है। और जब सही वक्त आएगा, तब हम पूरी पिक्चर दुनिया के सामने रखेंगे।”