जुबिली न्यूज डेस्क
बलिया, बलिया से एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इसमें वही बीजेपी नेता नजर आ रहे हैं जिनकी हरकतों ने पिछले दो-तीन दिनों से पूरे देश का ध्यान खींच रखा है। इस नए वायरल वीडियो में नेता जी किसी खास दिशा में इशारे करते दिखाई दे रहे हैं, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

इससे पहले वायरल हुए वीडियो में इन नेताजी की कथित गतिविधियों को लेकर जनता से लेकर राजनीतिक हलकों तक में काफी हलचल मच गई थी। अब इस नए वीडियो ने एक बार फिर सियासी गर्मी बढ़ा दी है।
बलिया में एक और विडियो वायरल हो रहा है. दावा है कि इसमें भी वही बीजेपी नेता हैं जिनके हरकतों को पूरा देश पिछले दो तीन दिनों से देखा रहा है….खैर इस विडियो में नेता जी सिर्फ इशारे करते दिख रहे हैं ! #Ballia #BalliaNews #ViralVideo pic.twitter.com/whpRwthj2z
— Ballia Khabar बलिया ख़बर (@BalliaKhabar) May 15, 2025
वीडियो में क्या है खास?
वीडियो में नेता जी मंच के पास खड़े हैं और हल्की मुस्कान के साथ किसी ओर इशारा करते नजर आ रहे हैं। यह इशारा किसके लिए था और उसका मतलब क्या था—इस पर अब अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो के सामने आते ही ट्विटर (अब X), फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं। कई लोग इसे “सिस्टम की नाकामी” बता रहे हैं तो कुछ इसे “राजनीतिक नाटक” कह रहे हैं।
ये भी पढ़ें-ट्रंप के सुर में सुर! राजनाथ बोले-अब PAK से न्यूक्लियर कंट्रोल छीनने का वक्त
विपक्ष का हमला तेज
विपक्षी दलों ने इस वीडियो को लेकर बीजेपी पर हमला तेज कर दिया है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने निष्पक्ष जांच की मांग की है और कहा है कि “नेता जी के इशारे अब जनता को समझ में आने लगे हैं।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
