जुबिली स्पेशल डेस्क
कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में जे.एन.टी. स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित 13वीं जे.एन.टी. अंडर-12 क्रिकेट लीग के लिए चयनित खिलाड़ियों का क्रिकेट कैम्प आज से कानपुर साउथ मैदान पर प्रारंभ हो गया।
यह कैम्प 17 मई तक चलेगा और इसके पश्चात 18 मई को शाम 5:00 बजे प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें लॉटरी प्रणाली द्वारा टीमों के नामकरण की प्रक्रिया संपन्न होगी। लीग के मुकाबले 19 मई से प्रारंभ होंगे।
उत्तर प्रदेश के 52 शहरों से रिकॉर्ड तोड़ भागीदारी
इस बार अंडर-12 चयन प्रक्रिया में उत्तर प्रदेश के 52 शहरों से कुल 572 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जो जे.एन.टी. लीग के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक भागीदारी है। तीन दिवसीय चयन ट्रायल के उपरांत 180 खिलाड़ियों को अंतिम सूची में शामिल किया गया।
इस चयन प्रक्रिया का संचालन केसीए अध्यक्ष एस.एन. सिंह के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें चयनकर्ता के रूप में विकास यादव, राकेश तिवारी और इंदर पाल सिंह ने अपनी भूमिका निभाई।
कैम्प में खिलाड़ियों को मिलेगा विशेषज्ञ प्रशिक्षण
कैम्प में चयनित खिलाड़ियों को बीसीसीआई कोच विकास यादव और पूर्व रणजी खिलाड़ी राहुल सपरू के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पहले दिन कोच दिनेश कुमार ने बच्चों को फील्डिंग और विकेट के बीच दौड़ने की तकनीक सिखाई।
आयोजन सचिव अमित मिश्रा ने बताया कि यह कैम्प प्रत्येक दिन सुबह 6:00 बजे से प्रारंभ होगा। सभी चयनित खिलाड़ियों के लिए उपस्थिति अनिवार्य होगी, अनुपस्थित रहने पर खिलाड़ी के नाम पर पुनर्विचार नहीं किया जाएगा।
कानपुर से सबसे अधिक 103 खिलाड़ी चयनित
जे.एन.टी. सचिव संजय शुक्ला ने बताया कि चयनित 180 खिलाड़ियों में से 103 खिलाड़ी केवल कानपुर से हैं। इसके अतिरिक्त चयनित खिलाड़ियों में 81 बल्लेबाज, 42 मध्यम गति के तेज गेंदबाज़, 42 स्पिनर और 15 विकेटकीपर शामिल हैं। चयन पूरी पारदर्शिता और मेहनत से की गई है, ताकि भविष्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तराशा जा सके।
बता दे कि अब तक संस्था से जुड़े कई बच्चे जिला और राज्य स्तर पर अपनी छाप छोड़ चुके हैं। खास बात यह है कि गरीब व पिछड़े वर्ग के बच्चों को मुफ्त ट्रेनिंग, किट और पोषण भी उपलब्ध कराया जा रहा है – ताकि प्रतिभा पैसों की मोहताज न रहे।