जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई, बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की नई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। ट्रेलर को जहां एक तरफ सराहा जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर विवाद छिड़ गया है। ट्विटर (अब X) पर #BoycottSitareZameenPar ट्रेंड कर रहा है, और आमिर खान को फिर एक बार तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
पाकिस्तान पर चुप्पी बनी विवाद की जड़
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव था और भारतीय सेना ने वीरता दिखाई थी, तब तमाम सेलेब्स ने सेना का समर्थन किया। लेकिन आमिर खान इस पूरे मामले पर चुप रहे, जिससे लोग आहत हुए हैं।
एक यूजर ने लिखा –“इतना क्या पाकिस्तान से प्रेम है जो एक ट्वीट तक नहीं किया देश की सेना को सपोर्ट करने के लिए?” दूसरे ने कहा –“जो हमारे जवानों के लिए एक शब्द नहीं बोलता, उसका फिल्म भी हम नहीं देखेंगे।”
फिल्म की रिलीज डेट और स्टार कास्ट
‘सितारे ज़मीन पर’ 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूज़ा अहम भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म बच्चों पर आधारित एक इमोशनल ड्रामा मानी जा रही है, जिसमें शिक्षा, भावना और प्रेरणा का मेल होगा।
ये भी पढ़ें-चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स का X हैंडल भारत में बैन, जानें क्यों
क्या दोहराएगा ‘लाल सिंह चड्ढा’ वाला इतिहास?
गौरतलब है कि इससे पहले भी आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को भारी बायकॉट का सामना करना पड़ा था, जिससे फिल्म की कमाई पर गहरा असर पड़ा था। अब वही माहौल एक बार फिर ‘सितारे ज़मीन पर’ के साथ बनता नजर आ रहा है।