सीतापुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, सीतापुर में आयोजित ‘यूपी फ्यूचर ग्रैंडमास्टर शतरंज श्रृंखला’ का पहला संस्करण रोमांचक मुकाबलों और शानदार खेल कौशल के साथ संपन्न हो गया। चार दिवसीय इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए दर्जनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने शिरकत की।
प्रतियोगिता में इंटरनेशनल मास्टर (IM) आर्यन वार्ष्णेय ने अपराजेय प्रदर्शन करते हुए 8 में से 8 अंक हासिल किए और खिताब अपने नाम किया। उनकी चालों में तकनीकी श्रेष्ठता, रणनीतिक सोच और आत्मविश्वास की झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

दूसरे स्थान के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिला, जिसमें रामानुज मिश्रा और रक्षित शेखर द्विवेदी ने 6.5-6.5 अंक प्राप्त किए। टाई-ब्रेक स्कोर के आधार पर रामानुज मिश्रा उपविजेता रहे, जबकि रक्षित को तीसरा स्थान मिला।
प्रतियोगिता में अनिल बाजपेई, जीशान अली, वैभव मौर्य, कार्तिक खेतवाल, आरव गुप्ता, अनंत पंवार और आयुष सक्सेना ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 6-6 अंक अर्जित किए। टाई-ब्रेक स्कोर के आधार पर इन्हें चौथे से दसवें स्थान तक क्रमशः स्थान मिला।
स्कूल टीम चैंपियनशिप में लिटिल फ्लावर स्कूल, गोरखपुर ने जीत दर्ज की, जबकि दिल्ली पब्लिक स्कूल, सीतापुर को सर्वश्रेष्ठ सहभागिता के लिए सम्मानित किया गया।

समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में डीपीएस सीतापुर शिक्षा संस्थान की चेयरपर्सन तनुश्री मेहरोत्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने सभी विजेताओं को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किए और प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों, निर्णायकों और प्रतिभागियों को बधाई दी।
प्रतियोगिता संयोजक आनंद सिंह ने बताया कि इस श्रृंखला का उद्देश्य प्रदेश के उभरते शतरंज खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का मंच प्रदान करना है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि इस श्रृंखला का अगला संस्करण और भी बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
