जुबिली न्यूज डेस्क
आदमपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहाँ उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हिस्सा लेने वाले भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जवानों के साहस और शौर्य की जमकर तारीफ की और कहा कि ‘भारत माता की जय’ की गूंज से दुश्मन कांपने लगते हैं।
पीएम मोदी ने कहा, “भारत माता की जय मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी। हमारी फौज न्यूक्लियर धमकी की हवा निकाल देती है।” उन्होंने इस मौके को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आने वाले दशकों में भी ऑपरेशन सिंदूर को भारत के पराक्रम का प्रतीक माना जाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर को बताया ‘नीति,
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर को भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी बताया। उन्होंने कहा, “भारत युद्ध की भी धरती है और गुरु गोविंद सिंह जी की भी। धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र उठाना हमारी परंपरा रही है। जब हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर छीना गया, तो हमने आतंकियों को उनके घर में घुसकर कुचला।”
आतंक के 9 ठिकाने तबाह, 100 से ज्यादा आतंकी ढेर
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय जवानों ने सामने से हमला कर आतंकियों को ढेर कर दिया। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में 9 आतंकी ठिकानों को बर्बाद किया गया और 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए।“आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम है – तबाही,” पीएम ने चेतावनी देते हुए कहा।
सेना के परिजनों के प्रति जताया आभार
प्रधानमंत्री ने जवानों के परिवारों को भी धन्यवाद देते हुए कहा, “हर देशवासी सैनिकों के परिवारों के प्रति कृतज्ञ है। आप सिर्फ वर्तमान ही नहीं, देश की आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा बन गए हैं। “उन्होंने सेना, वायुसेना, नौसेना, बीएसएफ और अन्य सुरक्षा बलों को सलामी दी और उन्हें भारत की असली ताकत बताया।
ये भी पढ़ें-ओवैसी ने पाकिस्तान को दी खुली चुनौती – पूछा, “क्या एयरबेस पर चीनी विमान से….
दुनिया ने देखी जय घोष की ताकत
आदमपुर एयरबेस में पीएम मोदी ने कहा, “जय घोष की ताकत अभी-अभी दुनिया ने देखी है। ये देश के हर उस नागरिक का आवाज है जो देश के लिए जीना चाहता है, कुछ करना चाहता है।”