जुबिली न्यूज डेस्क
अमृतसर, पंजाब के अमृतसर ज़िले के मजीठा क्षेत्र में ज़हरीली शराब पीने से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि छह अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। अमृतसर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनिंदर सिंह ने जानकारी दी कि नकली शराब पीने से लोगों की मौत की सूचना रात करीब 9:30 बजे मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत कार्रवाई शुरू की गई।
एसएसपी ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी परबजीत सिंह सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन लोगों ने बड़े स्तर पर नकली शराब का निर्माण और वितरण किया था।
यह दर्दनाक घटना भंगाली, पातालपुरी, मरारी कलां, थेरेवाल और तलवंडी घुम्मन जैसे पांच गांवों में हुई है। इन गांवों में कई घरों में शोक की लहर है और लोग डरे हुए हैं।
अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी एस. ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रभावित गांवों में घर-घर जाकर जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा,“हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि समय पर इलाज हो और किसी और की जान न जाए। राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जा रही है।”
एसएसपी मनिंदर सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि पंजाब सरकार ने नकली शराब के व्यापारियों और सप्लायरों पर सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
गौरतलब है कि पंजाब में पिछले कुछ वर्षों से ज़हरीली शराब से मौत के कई मामले सामने आ चुके हैं। यह घटना एक बार फिर सरकार और प्रशासन के लिए चेतावनी है कि नकली शराब के खिलाफ ठोस और निर्णायक कार्रवाई की ज़रूरत है।
जनता से अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अवैध शराब की बिक्री या निर्माण की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है और लोगों की जान बचाई जा सकती है।