Monday - 12 May 2025 - 1:27 PM

बीजेपी नेता नवनीत राणा को पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी

जुबिली न्यूज डेस्क

मुंबई, भारतीय जनता पार्टी की नेता और पूर्व सांसद नवनीत रवि राणा को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें अलग-अलग पाकिस्तानी नंबरों से कॉल कर धमकाया गया, जिसमें कहा गया कि “हिंदू शेरनी, तू कुछ दिनों की मेहमान है, तुझे खत्म कर देंगे, न सिंदूर बचेगा, न सिंदूर लगाने वाली बचेगी। हमारे पास तेरी पूरी जानकारी है।”

धमकी मिलने के बाद नवनीत राणा ने मुंबई की खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और धमकी भरे कॉल्स की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद आया था नवनीत राणा का कड़ा बयान

गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद नवनीत राणा ने पाकिस्तान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखा बयान दिया था। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा था:

“सिंदूर का बदला सिंदूर से, जय हिंद – जय भारत।”

इसके अलावा उन्होंने एक भाषण में कहा था:“घर में घुसकर मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है। देश की गद्दी पर बाप बैठा तुम्हारा मोदी है। क्या बोलते छोटे पाकिस्तान, बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी।”इस बयान के बाद से ही उन्हें लगातार धमकी भरे संदेश और कॉल्स मिल रहे हैं।

पहलगाम हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था।
पाकिस्तान की ओर से ड्रोन से जवाबी हमला करने की कोशिश की गई, लेकिन भारतीय सेना ने उसे नाकाम कर दिया।

ये भी पढ़ें-BCCI की नहीं मानी बात…विराट का TEST से संन्यास

नवनीत राणा का राजनीतिक सफर

  • नवनीत राणा ने 2019 में अमरावती (SC आरक्षित) सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव जीता था।

  • 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें भाजपा ने टिकट दिया, लेकिन वह कांग्रेस के बलवंत बसवंत वानखड़े से हार गईं।

  • वह अपने तेज-तर्रार बयानों और हिंदुत्व समर्थक रुख को लेकर जानी जाती हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com