Saturday - 10 May 2025 - 3:22 PM

यूपी में हाई अलर्ट: लखनऊ में बॉर्डर जैसी सुरक्षा, चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी अलर्ट मोड में

जुबिली न्यूज डेस्क

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। राजधानी लखनऊ में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और कई इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने शहर के संवेदनशील इलाकों में चेक पोस्ट स्थापित किए हैं, जिन्हें बॉर्डर एरिया की तर्ज पर डेवलप किया गया है।

इन चेक पोस्ट पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिसकर्मी हथियारों, बुलेटप्रूफ जैकेट और वायरलेस सिस्टम से लैस होकर सुरक्षा में जुटे हुए हैं। हर आने-जाने वाले वाहन और व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों को रोका जा सके।

सीमा सुरक्षा जैसी तैयारी

लखनऊ पुलिस ने बताया कि शहर में लगे चेक पोस्ट पूरी तरह हाई-सिक्योरिटी मोड पर हैं। खासतौर पर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और इंटेलिजेंस यूनिट को भी एक्टिव मोड में रखा गया है।

किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्पेशल क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) भी तैयार रखी गई है। लखनऊ कमिश्नरेट के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

ये भी पढ़ें-भारत की डिफेंस आत्मनिर्भरता का नया अध्याय लिखेगी लखनऊ से ब्रह्मोस की उड़ान

लखनऊ में बॉर्डर जैसा माहौल

लखनऊ के हजरतगंज, आलमबाग, चारबाग, गोमतीनगर और अन्य प्रमुख इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां पर आने-जाने वालों की गहनता से जांच की जा रही है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को टाला जा सके। पुलिस प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा के ये इंतजाम तब तक जारी रहेंगे जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com